बिहार के सुपौल में खाना खाने के बाद बीएमपी में 150 जवान बीमार, बैरक में मिली सल्फास की पुड़िया
Bihar Food Poisoning : अस्पताल में भर्ती एक जवान मुकेश कुमार ने बताया कि लगातार ट्रेनिंग के दौरान खराब खाना मिल रहा था. इस खाने का लगातार जवानों द्वारा विरोध किया जा रहा था. रविवार को खाना के बाद ट्रेनिंग कर रहे जवान की तबीयत बिगड़ने लगी.
Bihar Food Poisoning : वीरपुर (सुपौल). भीमनगर स्थित बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की 12वीं व 15वीं बटालियन में ट्रेनिंग के लिए पहुंचे 150 जवानों की तबीयत बिगड़ गयी. रविवार की रात नौ बजे तक लगभग 150 जवानों को अनुमंडल अस्पताल में भर्ती कराया जा चुका है. बताया जा रहा है कि रविवार को दोपहर के भोजन के बाद जवानों की तबीयत बिगड़ने लगी. जवानों को उल्टी और दस्त शुरू हुई. देर शाम आठ बजे के बाद जवानों का अस्पताल पहुंचना शुरू हुआ. पुलिस अधीक्षक शैशव यादव ने कहा कि बीएमपी 12वीं में कुछ जवान फूड पॉइजनिंग के कारण बीमार हो गये हैं. इनका इलाज अनुमंडलीय अस्पताल वीरपुर में किया जा रहा है. मामले की जांच की जाएगी. छह जवानों की स्थिति थोड़ी गंभीर है।
बीमार जवान ने साजिश की जतायी आशंका
सूचना पर भीमनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार और वीरपुर एसडीएम नीरज कुमार मौके पर पहुंचे. जवानों से उनका हालचाल जाना. अस्पताल में भर्ती एक जवान मुकेश कुमार ने बताया कि लगातार ट्रेनिंग के दौरान खराब खाना मिल रहा था. इस खाने का लगातार जवानों द्वारा विरोध किया जा रहा था. रविवार को खाना के बाद ट्रेनिंग कर रहे जवान की तबीयत बिगड़ने लगी. इस दौरान जब कुछ जवान खाना बनाने की जगह पहुंचे, तो वहां सल्फास की पुड़िया देखी गयी. ऐसे में आशंका है कि जवानों की हत्या की कोशिश की गयी है.
Also Read: Bihar Land Survey: बिहार में जमीन सर्वे का शेड्यूल जारी, इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरुरत
उपचार के क्रम में जवानों ने किया हंगामा
भीमनगर थानाध्यक्ष दीपक कुमार और वीरपुर एसडीएम नीरज कुमार ने भी मौके पर पहुंचकर जबानों से उनका हाल चाल जाना. अस्पताल में भर्ती जवानों के इलाज के लिए एक चिकित्सक ही मौजूद थे. इस पर जवानों ने हंगामा शुरू कर दिया. जवानों का यह भी आरोप था कि अस्पताल में दवाई की सुविधा नहीं है. सभी दवा बाहर से खरीद कर ला रहे हैं. इस संबंध में एसडीएम ने कहा कि फूड पॉइजनिंग का मामला है. बताया जा रहा है कि सभी ट्रेनिंग ले रहे जवान पीएसआई हैं, जो ट्रेनिंग के बाद सब इंस्पेक्टर बनेंगे.