22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: सुपौल में भीषण सड़क हादसा, बालू लदे ट्रक और ऑटो की टक्कर, 4 लोगों की मौत

Bihar: सुपौल शहर के एनएच- 327 पर मेन रोड खादी भंडार के पास मंगलवार की देर रात बालू लदे ट्रक बीआर 50 जी 9373 और सवारी से भरे ऑटो बीआर 50 पी 1259 की इतनी जोरदार टक्कर हुई, जिसमें ऑटो के परचखे उड़ गए.

Bihar: सुपौल. शहर के एनएच- 327 पर मेन रोड खादी भंडार के पास मंगलवार की देर रात भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई. बालू लदे ट्रक बीआर 50 जी 9373 और सवारी से भरे ऑटो बीआर 50 पी 1259 की इतनी जोरदार टक्कर हुई, जिसमें ऑटो के परचखे उड़ गए. बालू लदे 18 चक्का ट्रक और सवारी लदे ऑटो की सीधी टक्कर होने से चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया, जबकि ऑटो सवार दो लोग बुरी तरह जख्मी हो गए हैं. मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल दोनों को अनुमंडलीय अस्पताल पहुंचाया, जिसके बाद उन्हें मधेपुरा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है.

इधर उधर फैले थे शव

घटना में मरे चारों मृतक प्रखंड क्षेत्र के एक ही पंचायत महेशुआ के निवासी हैं. घटना की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर लोगों का मजमा लग गया. इस घटना में मतृक दो महिलाओं की पहचान ममता देवी और बिजली देवी के तौर पर हुई है. वहीं 56 हीं साल के सियाराम शर्मा और ऑटो चालक राम गोविंद पासवान की दुखद मौत हुई है. घटना में एक महिला की शव ऑटो में फंस गया था, वहीं अन्य दो शव ऑटो के दोनों ओर, जबकि एक की शव ट्रक के चक्के में दब गया था. घटना रात लगभग 12 बजे की बताई जाती है.

आमने सामने की हुई टक्कर

मौके पर घटना के संबंध में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि ये घटना उस समय घटी, जब बालू लदा ट्रक पिपरा से त्रिवेणीगंज बाजार की ओर आ रहा था. इसी दौरान विपरीत दिशा जदिया से आ रहा सवारी भरा ऑटो की बीच सड़क में ही आमने- सामने में सीधी टक्कर हो गई. इसमें ऑटो में सवार लोगों की मौत घटनास्थल पर हो गई. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीपीओ विपिन कुमार, अंचल निरीक्षक सत्य नारायण राय, प्रभारी थानाध्यक्ष राहुल कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और शवों को कब्जे में लेकर थाना लाया गया, जहां पंचनामा बनाकर मोर्चरी एंबुलेंस से उसे पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया.

Also Read: Bihar Weather: बिहार में फिलहाल गर्मी से राहत नहीं, जाने कब देगा मॉनसून दस्तक

शिवचर्चा में भाग लेकर लौट रहे थे सभी

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि घटना के बाद ही ट्रक का चालक और खलासी मौके से भागने में सफल रहा. पुलिस दुर्घटना में शामिल ट्रक और क्षतिग्रस्त ऑटो को जब्त कर लिया है. मृतक के परिजनों ने बताया कि सभी मृतक दिन के लगभग ढाई- तीन बजे के बीच जदिया के तमकुलहा में शिव चर्चा में भाग लेने को गए थे. क्षतिग्रस्त ऑटो में हारमोनियम, ढोलक भी देखा गया. घटनास्थल पर चारों ओर खून के धब्बे पड़े देखे गए. एसडीपीओ विपिन कुमार ने बताया कि पुलिस गहराई से मामले की छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें