22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार के सुपौल में NCB ने 4 करोड़ का गांजा पकड़ा, 19 क्विंटल की खेप के साथ 5 तस्कर गिरफ्तार

Bihar News: बिहार के सुपौल में एनसीबी ने गांजा के बड़े खेप के साथ 5 लोगों को हिरासत में लिया है. पकड़े गए 5 लोगों में 2 महिलाएं भी शामिल हैं.

बिहार में गांजा का एक और बड़ा खेप धराया है. सुपौल जिले में नारकोटिक्स टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. 19 क्विंटल से अधिक गांजा का खेप एनसीबी की टीम ने जब्त किया. 5 लोगों को हिरासत में लिया गया है. दो महिलाएं भी इसमें शामिल हैं. गांजा तस्करी से जुड़ा बड़ा खुलासा हो सकता है. फिलहाल पकड़े गए आरोपियों से पूछताछ की जा रही है.

दो महिलाएं भी पकड़ी गयी

एनसीबी की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की है. गांजा के खेप के साथ जिन लोगों को पकड़ा गया है उनमें दो महिला सहित चार लोग शामिल हैं. इनमें 2 लोग स्थानीय निवासी हैं जबकि तीन लोग बाहरी जिले के हैं. कुल 19 क्विंटल 45 किलो 700 ग्राम गांजा बरामद हुआ है. जिसकी कीमत करीब 4 करोड़ रुपए हो सकती है. तस्कर के पास 2 लाख कैश भी बरामद हुआ है. वहीं एक लैपटॉप भी जब्त किया गया है. गांजा तस्करी से जुड़ा अहम खुलासा हो सकता है.

ALSO READ: वीडियो कॉल पर प्रेमिका को आखिरी बार देखा और फंदे से झूल गया युवक, बिहार में आत्महत्या की गुत्थी उलझी

पूर्णिया में स्मैक के साथ दो तस्कर धराए

गौरतलब है कि कोसी-सीमांचल के इलाके में गांजा-स्मैक और ब्राउन सुगर के अलावे प्रतिबंधित कफ सिरप के खेप भी आए दिन पकड़ाते रहे हैं. मंगलवार को भी पूर्णिया के केहाट थाना पुलिस ने दो युवक को 01.90 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिसकर्मी मंगलवार की शाम को गश्ती कर रहे थे. गश्ती के क्रम में पुलिस पदाधिकारी बस स्टैंड पहुंचे, तो पुलिस वाहन को देखकर दो युवक भागने लगा, जिन्हें सशस्त्र बल के सहयोग से पकड़ लिया गया. पकड़ाए गए युवकों से नाम पता पूछने पर उन्होंने अपना नाम शशि कुमार झा, सकिन ग्वालगांव वार्ड 08, थाना-बायसी एवं राजीव कुमार झा बताया.

स्मैक मिलने पर किया गया गिरफ्तार

पकड़ाये युवकों की तलाशी जब पुलिस के द्वारा ली गई, तो दोनों के पास से कुल 01.90 ग्राम स्मैक बरामद किया गया.इसके बाद दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करते हुए न्यायिक हिरासत में भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें