24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: सुपौल को दो सौगात देने आएंगे नीतीश कुमार, जानिए आरओबी और मॉडल थाना का कहां करेंगे उद्धाटन…

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सुपौल आएंगे और दो सौगात देंगे. मॉडल थाना भवन का उद्घाटन और आरओबी का उद्घाटन जानिए कहां होगा...

Bihar News: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बुधवार को सीमांचल दौरे पर आए. कटिहार में सीएम नीतीश कुमार ने करीब नौ हजार विस्थापित भूमिहीन परिवारों को सौगात दिया. इन परिवारों को जमीन की बंदोवस्त पर्चा दिया गया. वहीं कई योजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास भी किया गया. अब सुपौल में भी सीएम नीतीश कुमार का दौरा संभावित है जिसे लेकर प्रशासन पूरे जोर-शोर से तैयारी में जुटा है. यहां एक आरओबी एवं मॉडल थाना भवन का उद्घाटन मुख्यमंत्री करेंगे. साथ ही विकास कार्य का भी जायजा लेंगे.

23 अक्टूबर को सुपौल आएंगे नीतीश कुमार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार 23 अक्टूबर को सुपौल आएंगे. इस दौरान सरायगढ़ में आरओबी एवं भपटियाही मॉडल थाना भवन का उद्घाटन करेंगे. इसके पश्चात किशनपुर प्रखंड स्थित मलाढ़ पंचायत में विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे. सीएम सर्वप्रथम भपटियाही थाना में 05 करोड़ 34 लाख 77 हजार की लागत से नव निर्मित मॉडल थाना का उद्घाटन करेंगे. नव निर्मित मॉडल थाना को बिहार पुलिस भवन निर्माण निगम द्वारा बनाया गया है.

ALSO READ: Bihar By-election: बिहार में उपचुनाव जिन 4 सीटों पर हो रहा, जानिए वहां 2020 का क्या है लेखा-जोखा…

मॉडल थाना क्यों है खास?

भवन निर्माण कार्य विभाग के जेई विकास कुमार ने बताया कि मॉडल थाना में चार मंजिला भवन निर्माण कार्य कराया गया है. जिसमें 22 कमरे का भवन और साथ में किचेन बनाया गया है. डायनिंग हॉल, महिला एवं पुरुष हाजत, चार पुलिस मोर्चा, दो महिला पुलिस मोर्चा, चहारदीवारी निर्माण कार्य के अलावे आउट हाउस का निर्माण कराया गया है.

सरायगढ़ में नव निर्मित आरओबी का उद्घाटन करेंगे मुख्यमंत्री

सीएम नीतीश कुमार मॉडल थाना भवन निर्माण कार्य के उद्घाटन करने के बाद सरायगढ़ में नव निर्मित आरओबी का उद्घाटन करेंगे. आरओबी का निर्माण कार्य 30 करोड़ की लागत से कराया गया है. आरओबी निर्माण कार्य करा रहे जेई ने बताया कि आरओबी निर्माण कार्य पूर्ण कर लिया गया है. आरओबी पर वाहनों को चलने के लिए लोड टेस्ट हो गया है. रंग रोगन और पेंट का कार्य अंतिम चरण में है. एक से दो दिनों के अंदर रंग रोगन और पेंट का कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा. वहीं डीएम कौशल कुमार ने मंगलवार की शाम में कोसी निरीक्षण भवन भपटियाही का निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में कोसी आईबी में चल रहे रंग रोगन कार्य को युद्ध स्तर से कराने का निर्देश एसडीओ और जेई को दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें