Loading election data...

Bihar News: सुपौल में ट्यूशन पढ़ कर लौट रही दो छात्राओं को ट्रक ने कुचला, एक छात्रा की मौत, दूसरी गंभीर रूप से जख्मी

Bihar News: सुपौल में ट्रक के कुचलने से एक छात्रा की मौत हो गई है. वहीं दूसरी छात्रा की हालत गंभीर है.

By Radheshyam Kushwaha | September 1, 2024 6:23 PM

Bihar News: बिहार के सुपौल में ट्यूशन पढ़ कर लौट रही दो छात्राओं को ट्रक ने कुचल दिया है. इस दौरान एक छात्रा की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि दूसरी छात्रा को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया. यह हादसा सुपौल के भपटियाही थाना क्षेत्र के एनएच-57 पर हुआ है. घटना के बाद से इलाके में यह खबर आग की तरह फैल गई. बता दें कि सुपौल में आज अलग अलग जगहों पर दो सड़क हादसा हुआ है, जिसमें तीन की मौत हो चुकी है. पहला हादसा कोरियापट्टी सुरसर नदी पुल हुआ है, जिसमें दो नाबालिग की मौत हो गई है. वहीं दूसरी घटना भपटियाही थाना क्षेत्र के एनएच-57 पर हुई है. इस घटना में ट्यूशन पढ़ कर लौट रही दो छात्राओं को ट्रक ने कुचल दिया. जिसमें एक छात्रा की मौत हो गई है, वहीं दूसरी की हालत गंभीर बतायी जा रही है.

सुपौल में सुबह भी दो नाबालिग की हो गई थी मौत

सुपौल में आज रविवार को जदिया थाना क्षेत्र अंतर्गत कोरियापट्टी के समीप सुबह एक तेज रफ्तार बाइक पुल के रेलिंग से टकरा गई. इस दर्दनाक सड़क हादसे में दो नाबालिग की मौत हो गई. घटना इतना जबरदस्त था कि बाइक पर सवार एक किशोर 10 फीट ऊपर जाकर पुल के नीचे जा गिरी. इधर, मौत की खबर सुनते ही मृतकों के परिवार में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है. दोनों मृतक की पहचान जदिया थाना क्षेत्र के मानगंज पूर्वी वार्ड 10 निवासी मंगल ऋषिदेव के 14 वर्षीय पुत्र विजय ऋषिदेव और विनोद ऋषिदेव के 16 वर्षीय पुत्र विकेश ऋषिदेव के रूप में हुई है.

Also Read: Bihar News: पटना-गया रोड पर वाहन ने युवक को कुचला, सड़क पर शव रखकर लोगों ने किया प्रदर्शन

तेज रफ्तार की वजह से हुआ हादसा

 एक साथ सड़क हादसे में दो किशोरों की मौत से पूरा गांव मर्माहत है. घटना के बाद मृतक विजय ऋषिदेव के पिता मंगल ऋषिदेव, मां श्यामा देवी, बड़ा भाई अजय ऋषिदेव व छोटी बहन बिजली जबकि दूसरे मृतक विकेश ऋषिदेव के पिता विनोद ऋषिदेव, मां रिंकी देवी, भाई नंदन व छोटी बहन सीमा व शिमला कुमारी का रो रो कर बुरा हाल है. पुलिस अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दोनों बाइक सवार तेज गति में जा रहे थे. जहां अनियंत्रित होकर बाइक पुल से टकरा गयी. इस हादसे में बाइक सवार विजय ऋषिदेव की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि जख़्मी विकेश का त्रिवेणीगंज अनुमंडल अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी.

Next Article

Exit mobile version