पेंशनर समाज के बैनर तले मनाया गया बिहार पेंशनर डे

शाखा के सचिव रविंद्र नारायण सिंह ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया

By Prabhat Khabar News Desk | December 17, 2024 6:22 PM

– प्लस टू तेजेंद्र उच्च माध्यमिक विद्यालय बरुआरी में किया गया कार्यक्रम का आयोजन- आने वाले समय में पेंशनर समाज द्वारा शिक्षा व स्वास्थ्य को लेकर चलाया जायेगा जागरूकता अभियान सुपौल. सदर प्रखंड अंतर्गत प्लस टू तेजेंद्र उच्च माध्यमिक विद्यालय बरुआरी परिसर में मंगलवार को बिहार पेंशनर समाज शाखा बरुआरी, बरैल, जगतपुर परसरमा परसौनी द्वारा 10 वां बिहार पेंशनर डे दिवस मनाया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता शाखा के अध्यक्ष सुरेश्वर सिंह किया. कार्यक्रम का संचालन शाखा के वरीय सदस्य प्रभाकांत झा ने किया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में विधान परिषद सदस्य डॉ अजय कुमार सिंह, विशिष्ट अतिथि रूप में जिप सदस्य रजनीश सिंह मौजूद थे. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय की छात्रा निकिता कुमारी, प्रेरणा, सुप्रिया, विद्या, लक्ष्मी, सृष्टि, मौसम व राज लक्ष्मी ने जय जय जय हे वीणा पानी सरस्वती वंदना एवं किस तरह से नमन में करू आपका स्वागत गीत के साथ किया. जिसके बाद शाखा के अध्यक्ष सुरेश्वर सिंह एवं शाखा के अन्य पदाधिकारियों ने अतिथियों को पाग, माला, बुके व शॉल देकर स्वागत किया. जिसके बाद शाखा के सचिव रविंद्र नारायण सिंह ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. इस अवसर सेवानिवृत प्रशासनिक अधिकारी बालमुकुंद झा, शाखा के मानद सदस्य बलराम प्रसाद सिंह, चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विकाश कुमार, सोनवर्षा प्रखंड प्रमुख बीरेंद्र शेखर, एसबीआई शाखा प्रबंधक अभिजीत कुमार देव, जटाधार झा, बालमुकुंद प्रसाद सिंह, इंदु सिंह, ज्योति सिंह, नरेश सिंह, राघव सिंह, सर्वेश सिंह, अमरेश नारायण सिंह, दिलीप सिंह, संजय सिंह विद्यालय प्रधानाध्यापक सुशील कुमार, वीरेन्द्र कुमार सहित सैंकड़ों की संख्या में ग्रामीण एवं पेंशनर समाज के लोग मौजूद थे. शाखा अध्यक्ष सुरेश्वर सिंह ने कहा कि आने वाले समय में क्षेत्र में शिक्षा एवं स्वास्थ्य को लेकर जागरूकता अभियान चलाया जायेगा.

80 वर्ष पूरा कर चुके सदस्यों को किया सम्मानित

शाखा के तीन सदस्य नित्यानंद सिंह, शिवनंदन सिंह व रामउदगार सिंह के 80 वर्ष पूरा होने पर शाखा द्वारा पाग, माला व शॉल देकर उन्हें सम्मानित किया गया. वहीं शाखा क्षेत्र अंतर्गत गैर पेंशनर 07 बुजुर्गों व्यक्तियों को शाखा द्वारा माला व शॉल देकर सम्मानित किया गया.

जिला मुख्यालय में जल्द पेंशनर समाज भवन का होगा निर्माण : एमएलसी

विधान परिषद सदस्य डॉ अजय कुमार सिंह ने कहा कि बरुआरी की धरती उनकी मां की जन्मभूमि है. उनका बचपन इसी गांव में बीता है. इस गांव में अपनों के बीच पाकर काफी भावविह्वल हैं. हम जैसे कनिष्ठ को आप जैसे बुजुर्गों को आशीर्वाद मिलता है तो एक ऊर्जा का संचार हमारे हृदय में होता है. आप बुजुर्ग समाज की रीढ़ हैं. जिनके अनुभव के पिटारे हम युवा खोल नहीं पा रहे हैं. कहा कि जल्द ही जिला मुख्यालय में पेंशनर समाज का अपना भवन होगा.

वरिष्ठ नागरिकों से मिलता है बेहतर मार्गदर्शन : जिप सदस्य

जिप सदस्य रजनीश सिंह ने कहा समाज के अनुभवी एवं वरिष्ठ अभिभावकों के बीच बैठने से उन्हें समाज में विकास को लेकर मार्गदर्शन मिलते रहता है. कहा की समाज के विकास में समाज के बुजुर्गों का बहुत बड़ा योगदान है. बरुआरी की सबसे बड़ी समस्या जल जमाव का है. कहा कि जल जमाव की समस्या को बरसात पूर्व दूर कर दिया जाएगा. साथ ही श्री सिंह ने विद्यालय में 15 लाख रुपए के लागत से एक भवन बनाने का घोषणा किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version