Bihar News: बिहार के कोसी क्षेत्र में एक परिवार कर्ज के बोझ से तबाह हो गया. कर्ज के बोझ से दबे एक व्यक्ति ने खुदकुशी कर ली. मामला राघोपुर थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत अंतर्गत सरहोचिया गांव का है जहां डुमरी पंचायत के सरहोचिया वार्ड नंबर 4 निवासी लक्ष्मी मुखिया ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. उसके ऊपर लाखों रुपए का कर्ज था जिसे चुकाने में वो असमर्थ हो चुका था. किस्त चुकाने के लिए जब उसके पास पैसे नहीं जमा होने लगे तो उसने अपनी जिंदगी को ही समाप्त कर लिया.
कर्ज के बोझ से दबे शख्स ने की खुदकुशी
मिली जानकारी के अनुसार, सुपौल जिला के राघोपुर थाना क्षेत्र के डुमरी पंचायत के सरहोचिया वार्ड नंबर 4 निवासी लक्ष्मी मुखिया ने कई फाइनेंस कंपनियों और लोकल ग्रुप से करीब 5 लाख रुपया कर्ज ले रखा था.कर्ज के पैसे लौटाने के लिए उस पर दबाव बनाया जाने लगा था. जिससे तंग आकर लक्ष्मी मुखिया ने मंगलवार की रात को अपने ही घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली.
किस्त के लिए नहीं जमा हुए पैसे, फांसी लगाकर दे दी जान
घटना को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि लक्ष्मी मुखिया कर्ज के बोझ तले दबा हुआ था. कई दिनों से वह गांव में लोगों से पैसे उधार मांग रहा था ताकि किस्त का पैसा वो जमा कर सके. लेकिन उसे कहीं से भी कर्ज नहीं मिला. अब उसकी खुदकुशी की बात सामने आ रही है तो अंदाजा लगाया जा रहा है कि उसने इस परेशानी से ही तंग आकर आत्महत्या कर ली होगी. वहीं मृतक की पत्नी फुलेश्वरी देवी ने कहा कि उनके ऊपर अलग-अलग कंपनी सहित स्वयं सहायता समूह का करीब पांच लाख रुपया ऋण था. जिस कारण उसने यह कदम उठा लिया.
पत्नी और दो बच्चों को छोड़ गया
मृतक की पत्नी ने बताया कि उनका पति आइसक्रीम बेचकर किसी तरह अपने परिवार को चलाता था. उसके दो बच्चे भी हैं. अब पति के निधन हो जाने से परिवार में खाने के लाले पड़ गये हैं. ऊपर से कर्ज का बोझ भी है. समझ में नहीं आ रहा है कि क्या करें और कहां जाएं. वहीं इस मामले को लेकर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने कहा कि इस संदर्भ मे कोई जानकारी नहीं है लेकिन पीड़ित का आवेदन आएगा तो कार्रवाई की जाएगी.