Bihar News: सुपौल में NH27 पर बनेगा मिडवे सर्विस प्लाजा, पर्यटन मंत्री ने वीडियो शेयर कर बताया कैसा होगा लुक
Bihar News: पर्यटन विभाग ने सुपौल जिले के आसनपुर कुपहा में पर्यटन विभाग की जमीन पर मिडवे सर्विस प्लाजा के निर्माण के लिए 29.33 करोड़ रुपये की मंजूरी दी है. इस बात की जानकारी स्वयं पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्र ने दी है.
Bihar News: सुपौल जिले के विकास में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है. ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर (पोरबंदर से सिलचर) NH- 27 पर अवस्थित कोसी महासेतु के समीप आसनपुर कुपहा में पर्यटन विभाग की भूमि पर मिडवे सर्विस प्लाजा का निर्माण किया जाएगा. इस महत्वाकांक्षी परियोजना के लिए पर्यटन विभाग ने बुधवार को 29.33 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की है. इस बात की जानकारी बिहार के पर्यटन एवं उद्योग मंत्री नीतीश मिश्र ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर दी.
पर्यटन मंत्री ने दी जानकारी
पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि ईस्ट-वेस्ट कॉरिडोर एनएच- 27 पर आसनपुर कुपहा में पर्यटन विभाग की जमीन पर मिडवे सर्विस प्लाजा के निर्माण को पर्यटन विभाग ने मंजूरी दे दी है. आने वाले समय में इस बहुउद्देश्यीय भवन में यात्रियों के लिए फूड कोर्ट, त्वरित सेवा रेस्टोरेंट, इनडोर खेल गतिविधियां, रिटेल स्टोर, ई-चार्जिंग प्वाइंट, फ्यूल आउटलेट, जन सुविधा केंद्र और पार्किंग समेत अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध होंगी.
यात्रियों को होगा सुखद अनुभव
विदित हो कि NH-27 अतिव्यस्त राजमार्ग है और इन सुविधाओं के विकास से निश्चित ही इस मार्ग से यात्रा करने वाले यात्रियों को एक सुखद अनुभव प्राप्त होगा. इसके निर्माण से पर्यटकों के साथ जनसामान्य को भी उच्चस्तरीय पर्यटकीय सुविधाएं प्राप्त होंगी.
क्या होंगी सुविधाएं?
- फूड कोर्ट और रेस्टोरेंट: यात्री यहां स्वादिष्ट भोजन का आनंद ले सकेंगे
- इनडोर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज: यहां यात्री विभिन्न प्रकार के इनडोर खेलों का आनंद ले सकेंगे
- रिटेल स्टोर: यहां यात्रियों को अपनी जरूरत की चीजें आसानी से मिल सकेंगी
- ई-चार्जिंग पॉइंट्स: इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए चार्जिंग की सुविधा उपलब्ध होगी
- फ्यूल आउटलेट: यात्री यहां ईंधन भरवा सकेंगे
- जन सुविधाएं: शौचालय, पेयजल आदि जैसी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध होंगी
- पार्किंग: वाहनों के लिए पर्याप्त पार्किंग की सुविधा होगी
इस वीडियो को भी देखें: बिहार में मकानें निगल रही गंगा