18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जिला जदयू कार्यालय में उर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव का मनाया गया 77 वां जन्मोत्सव

केक काटकर कार्यकर्ताओं ने बांटी खुशियां

– केक काटकर कार्यकर्ताओं ने बांटी खुशियां सुपौल. जिला मुख्यालय स्थित जदयू कार्यालय के कर्पूरी सभागार में गुरुवार को बिहार सरकार के उर्जा मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव का 77वां जन्मदिवस समारोह पूर्वक मनाया गया. जदयू जिलाध्यक्ष राजेंद्र प्रसाद यादव की अध्यक्षता में आयोजित समारोह में केक काटकर उर्जा मंत्री के जन्मदिन को सेलिब्रेट किया गया. इस मौके पर तीन प्रकार के केक काटे गये. वहीं समारोह में शामिल हुए कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर माहौल को उत्सवी बना दिया. कार्यकर्ताओं ने मंत्री श्री यादव के उत्तम स्वास्थ्य व दीर्घायु होने की कामना माता रानी से की. समारोह में मुख्य रूप से क्षेत्रीय सांसद दिलेश्वर कामैत, विधायक अनिरूद्ध प्रसाद यादव, राम विलास कामत व एनडीए जिला संयोजक नागेंद्र नारायण ठाकुर मौजूद थे. समारोह को संबोधित करते वक्ताओं ने कहा कि मंत्री जी का पूरा जीवन पार्टी व राज्य की जनता के लिए समर्पित है. अपने राजनीतिक जीवन में कभी हार नहीं मानने वाले उर्जा मंत्री कोसी के विश्वकर्मा व विकास पुरुष के रूप में जाने जाते हैं. सरकारी कामकाज पर जितनी दृष्टि उनकी रहती है. उतना ही पार्टी के मजबूती की दिशा में वे तत्पर रहते हैं. हर कार्यकर्ताओं की चिंता उन्हें रहती है. निरंतर विकास कार्य के बारे में सोचने की वजह से कोसी इलाका विकास के क्षेत्र में अग्रणी माना जाता है. वक्ताओं ने कहा कि लंबे राजनीतिक जीवन रहने के बावजूद आज तक उन पर किसी प्रकार के कोई आरोप नहीं लगे हैं. जिसकी प्रशंसा विपक्षी भी करते हैं. इन्ही कारणों से उन्हें राजनीति में शुचिता के लिए जाना जाता है. कहा कि आधुनिक राजनीति में समाजवाद को स्थापित कर क्षेत्र का विकास करना उनका मूल अवधारणा है. मौके पर अमर कुमार चौधरी, जगदीश प्रसाद यादव, युगल किशोर अग्रवाल, संजीव नयन गुप्ता, महेंद्र मिश्र, हरेकांत झा, खुर्शीद आलम, ओमप्रकाश यादव, रामचन्द्र यादव, मकसूद आलम, रामदेव कामत, ललिता जायसवाल, किशन मंडल, प्रमोद कुमार मंडल, गुंजन सिंह, गणेश सिंह, कलानंद झा, हरिमोहन विश्वास, कमलाचंद्र, प्रियंका कुमारी, गोलू ठाकुर, मनोज चौधरी, पप्पू साह, रीना बाला, चंद्रभूषण मंडल, सौरव काजू, सौरव झा, सागर, रिशव मंडल, ओमप्रकाश कुमार, सदानंद पासवान, बलराम चौधरी, गजेश यादव आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें