पुल के रेलिंग से टकरायी बाइक, दो किशोर की मौत, परिजनों में मचा कोहराम

एसएच 91 कोरियापट्टी पुल के समीप हुई घटना

By Prabhat Khabar News Desk | September 1, 2024 9:19 PM

– एसएच 91 कोरियापट्टी पुल के समीप हुई घटना

जदिया. थाना क्षेत्र के छातापुर-जदिया एसएच 91 पथ पर रविवार की सुबह तेज रफ्तार एक बाइक कोरियापट्टी पुल के रेलिंग से टकरा गयी. घटना में बाइक सवार एक किशोर की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. जबकि दूसरे किशोर ने अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज में दम तोड़ दिया. मृतकों की पहचान मानगंज पूरब पंचायत के वार्ड नंबर 10 निवासी मंगल ऋषिदेव का 14 वर्षीय पुत्र विजय ऋषिदेव तो दूसरा बिनोद ऋषिदेव का 16 वर्षीय पुत्र विकेश कुमार के रूप में हुई है. मौत की खबर सुनते ही मृतकों के परिवार में कोहराम मच गया. घटना के संबंध में बताया जाता है कि अपने रिश्तेदार से टीवीएस राइडर बाइक मांग कर विजय ऋषिदेव अपने पड़ोसी विकेश ऋषिदेव के साथ बाइक से तेज रफ्तार में कोरियापट्टी चौक की ओर जा रहा था. तेज रफ्तार के कारण कोरियापट्टी पुल पर बाइक अनियंत्रित होकर रेलिंग से टकरा गयी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के पीछे सवार विकेश कुमार 10 फीट ऊपर जाकर पुल के नीचे गिर गया. जबकि विजय ऋषिदेव की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना की जानकारी मिलते ही जदिया पुलिस गंभीर रूप से जख्मी विकेश ऋषिदेव को अनुमंडलीय अस्पताल त्रिवेणीगंज पहुंचाया. जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस ने दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेज दिया. बताया जाता है कि तीन भाई -बहनों में विजय दूसरे नंबर का था. जबकि चार भाई-बहनों में विकेश सबसे बड़ा था. एक साथ सड़क हादसे में दो किशोरों की मौत से पूरा गांव मर्माहत है. घटना के बाद मृतक विजय ऋषिदेव के पिता मंगल ऋषिदेव, मां श्यामा देवी, बड़ा भाई अजय ऋषिदेव व छोटी बहन बिजली जबकि दूसरे मृतक विकेश ऋषिदेव के पिता विनोद ऋषिदेव, मां रिंकी देवी, भाई नंदन व छोटी बहन सीमा व शिमला कुमारी का रो रो कर बुरा हाल है.

तेज रफ्तार की वजह से हुआ हादसा

पुलिस अवर निरीक्षक जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि दोनों बाइक सवार तेज गति में जा रहे थे. जहां अनियंत्रित होकर बाइक पुल से टकरा गयी. इस हादसे में बाइक सवार विजय ऋषिदेव की मौत मौके पर ही हो गयी. जबकि जख़्मी विकेश का त्रिवेणीगंज अनुमंडल अस्पताल में इलाज के दौरान हो गयी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version