राघोपुर. थाना के सामने शनिवार को एक पैदल वृद्ध को बाइक चालक ने ठोकर मार दी. जिससे पैदल जा रहे वृद्ध सहित चालक गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों द्वारा दोनों घायलों को रेफरल अस्पताल राघोपुर पहुंचाया गया, जहां दोनों का प्राथमिक उपचार करने के बाद दोनों घायलों को बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया. घटना को लेकर मिली जानकारी अनुसार भपटियाही थाना क्षेत्र के नारायणपुर गांव निवासी सुशील कुमार मिश्रा अपनी बाइक से राघोपुर से सिमराही की ओर जा रहे थे. वहीं एक वृद्ध थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी योगेंद्र ठाकुर थाना के सामने एनएच 106 को पार कर रहे थे. इसी दौरान यह घटना घटी. इसके बाद लोगों ने दोनों घायलों को रेफरल अस्पताल राघोपुर पहुंचाया. जहां से दोनों को रेफर कर दिया गया. मामले को लेकर थानाध्यक्ष नवीन कुमार ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है. आवेदन प्राप्त होने पर आगे की कार्यवाही की जाएगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है