सड़क हादसे में बाइक सवार जख्मी
अनुमंडलीय अस्पताल में ईलाज के लिए लाया गया है
त्रिवेणीगंज त्रिवेणीगंज-लतौना सड़क मार्ग में नगर परिषद क्षेत्र के लतौना मिशन स्थित नहर पुल के समीप एक अज्ञात तेज रफ्तार मोटरसाइकिल की चपेट में आने से एक बाइक सवार चालक अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गए. घटना बुधवार की देर शाम की बतायी जा रही है. वहीं जख्मी की पहचान लतौना दक्षिण पंचायत के निपेनिया वार्ड नंबर 08 निवासी दीपक साह का 21 वर्षीय पुत्र आशीष कुमार के रूप में हुई है. जिसे राहगीर एवं आसपास के लोगों द्वारा अनुमंडलीय अस्पताल में ईलाज के लिए लाया गया है. जहां ड्यूटी पर तैनात डॉ उमेश कुमार मंडल द्वारा जख्मी युवक का प्राथमिक उपचार कर बेहतर ईलाज के लिए मेडिकल कॉलेज मधेपुरा रेफर कर दिया गया. घटना के संबंध में जख्मी युवक आशीष कुमार ने बताया कि हम अपने दोस्त के साथ मोटरसाइकिल से नगर परिषद क्षेत्र के लतौना मिशन चर्च से मेला देख कर घर लौट रहे थे. इसी दरम्यान नगर परिषद क्षेत्र के लतौना मिशन स्थित नहर पुल के समीप एक अज्ञात तेज रफ्तार मोटरसाइकिल ने ठोकर मार दिया. जिससे बाईक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गिर गए और जख्मी हो गए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है