त्रिवेणीगंज. जदिया थाना क्षेत्र के जदिया रानीगंज सड़क मार्ग पर एनएच 327ई स्थित बघेली मोड़ के समीप शनिवार की संध्या विपरित दिशा से आ रही एक ट्रैक्टर ने बाइक सवार फाइनेंस कर्मी को ठोकर मार दिया. इस घटना में बाइक सवार व्यक्ति गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसे डायल 112 जदिया थाना द्वारा त्रिवेणीगंज अनुमंडलीय अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया. घटना के संबंध में अस्पताल में इलाजरत जख्मी युवक ने बताया कि वे अररिया जिले के कुर्साकाटा में एक माइक्रो फाइनेंस कंपनी में कार्य करते हैं. शनिवार को कुर्साकाटा से बाइक द्वारा अपने घर पोखराम लौट रहे थे. इसी क्रम में बघेली मोड़ के पास विपरीत दिशा से जा रही ट्रैक्टर ने उसके बाइक में ठोकर मार दी. जिसके कारण वह सड़क पर गिरकर घायल हो गये. जख्मी युवक की पहचान मधेपुरा जिले के मुरलीगंज थाना क्षेत्र के पोखराम वार्ड नंबर 01 निवासी सीताराम मंडल के 28 वर्षीय पुत्र राजदेव कुमार के रूप में हुई है. ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक डॉ बीएन पासवान ने बताया कि युवक की स्थिति खतरे से बाहर है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है