11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बाइक सवार अपराधियों ने युवक को मार किया जख्मी, एक लाख रुपये लूटे

अज्ञात अपराधियों के साथ गाली-गलौज और हाथापाई भी हुई

सरायगढ़. सरायगढ़ रेलवे ओवर ब्रिज के समीप एनएच 327 ए पर मंगलवार की दोपहर अज्ञात अपराधियों ने एक व्यक्ति के पैर में दो गोली मारकर एक लाख रुपये व घड़ी छीन लिया. घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मधुबनी जिला के अमान पंचायत अंतर्गत घोघरडीहा इस्लामपुर गांव के वार्ड नंबर 04 निवासी मो अजहर के पुत्र मो जन्नत अपने साथी मो अमानुल्लाह के साथ अपने घर से एक ही बाइक पर सवार होकर सदर प्रखंड के चैनसिंहपट्टी गांव में एक शादी समारोह में राशि लेकर जा रहा था. बताया गया कि मो अमानुल्लाह के लड़की की निकाह चैनसिंहपट्टी गांव में होने वाला था, जिसके तिलक का राशि लेकर जा रहा था. सरायगढ़ ओवर ब्रिज के समीप दो बाइक पर सवार चार अपराधियों ने पीछे से ओवरटेक कर रोक दिया. अपराधियों ने मो जन्नत से रुपये छीनने लगे. लेकिन मो जन्नत रुपये छीनने नहीं दे रहा था. अज्ञात अपराधियों के साथ गाली-गलौज और हाथापाई भी हुई. इसके बाद अपराधियों ने मो जन्नत को दाएं पैर में दो गोली मार दी व एक लाख रुपये छीनकर भाग गये. घायल मो जन्नत को उसके साथी मो अमानुल्लाह सहित अन्य लोगों की मदद से सुपौल के एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया. जहां उसका इलाज चल रहा है. भपटियाही पुलिस घटना स्थल पहुंचकर घायल मो जन्नत के बाइक को जब्त करते जांच शुरू कर दिया. थानाध्यक्ष किशोर कुमार ने बताया कि घायल मो जन्नत का इलाज एक निजी क्लिनिक में किया जा रहा है. फिलहाल घायल द्वारा पुलिस को बयान नहीं दिया गया है. पुलिस को बयान देने के बाद अज्ञात अपराधियों के विरुद्ध केस दर्ज पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी. तब तक पुलिस जगह-जगह लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से घटना में शामिल अपराधियों की पहचान कर रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें