एंबुलेंस की ठोकर से बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से जख्मी
बाइक सवार पिता-पुत्र गंभीर रूप से जख्मी
घटना स्थल पर एंबुलेंस छोड़ कर फरार हुआ चालक
घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर किया प्रदर्शनभीमपुर थाना चौक के समीप एनएच 27 पर रविवार की रात एंबुलेंस और बाइक में जोरदार टक्कर हो गयी. जिससे बाइक पर सवार दो लोग गंभीर रूप से जख्मी हो गया. घायल व्यक्ति की पहचान थाना क्षेत्र के चापिन वार्ड नंबर 05 निवासी शिवनारायण ठाकुर व उनके पुत्र अजय ठाकुर के रूप में की गयी. घटना के बाद एंबुलेंस चालक वाहन छोड़ कर मौके से फरार हो गया. सूचना पर पहुंची भीमपुर पुलिस ने दोनों जख्मियों को इलाज हेतु नरपतगंज पीएचसी ले गये. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी को बेहतर इलाज के लिए बाहर रेफर कर दिया गया. जानकारी अनुसार बाइक चालक अजय ठाकुर रविवार को अपने पिता शिवनारायण ठाकुर के साथ बाइक पर सवार होकर अररिया जिला के मृदोल से अपने घर चापिन आ रहे थे. इसी क्रम में कट के समीप सड़क पार करने के क्रम में नरपतगंज की ओर से भीमपुर आ रही तेज रफ्तार एंबुलेंस ने बाइक सवार को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक चालक डिवाइडर पर जा गिरा और वह गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना के बाद उनका बाइक भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया. घटना स्थल पर लोगों के पहुंचने से पूर्व ही एंबुलेंस चालक वाहन छोड़कर फरार हो गया. घटना से आक्रोशित लोग एनएच को जाम कर प्रदर्शन करने लगे. कुछ बुद्धिजिवी व प्रशासन के समझाने-बुझाने के बाद लोगों ने सड़क से जाम हटाया, जिसके बाद यातायात बहाल हुई. जख्मी के परिजनों के मुताबिक घटना में जख्मी उक्त दोनों पिता-पुत्र का इलाज नेपाल के विराट नर्सिंग होम में चल रहा है. जहां शिवनारायण ठाकुर की स्थिति गंभीर बतायी जा रही है. बताया जा रहा है कि जख्मी के इलाज हेतु गांव में चंदालिया जा रहा है, ताकि उनका इलाज हो सके. घटना के 18 घंटे बाद भी एंबुलेंस चालक की ओर से पीड़ित परिवार को देखने तक नहीं पहुंचे हैं. थानाध्यक्ष मिथिलेश पांडे ने बताया कि जख्मी को इलाज हेतु नरपतगंज भेजा दिया गया है. फिलहाल पीड़ित परिवार की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर आगे की कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है