डेढ माह पूर्व ही मृतक की हुई थी शादी त्रिवेणीगंज त्रिवेणीगंज-जदिया मुख्यमार्ग एनएच 327 ई पर जदिया थाना क्षेत्र के हाईस्कूल के समीप अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार युवक की मौत हो गयी. जबकि इस घटना में बाइक की पीछे बैठी उसकी पत्नी गंभीर रूप से जख्मी हो गए. घटना रविवार की रात करीब 11:00 बजे की बतायी जा रही है. मिली जानकारी के अनुसार छातापुर प्रखंड के राजेश्वरी थाना क्षेत्र के ग्वालपाड़ा पंचायत के रतनसार वार्ड नंबर 6 निवासी गजेंद्र सरदार के 25 वर्षीय पुत्र अभिषेक सरदार अपनी 22 वर्षीय पत्नी आरती कुमारी के साथ अपने घर रतनसार से ससुराल त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के कुशहा पंचायत के मचहा गांव वार्ड 11 जा रहे थे. इसी क्रम में एनएच 327 ई पर जदिया थाना क्षेत्र के हाईस्कूल के समीप विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने ठोकर मार दी. इस घटना में पति-पत्नी सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गए. जिसे लोगों के द्वारा दोनों को इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सक ने अभिषेक सरदार को मृत घोषित कर दिया. जबकि उसकी पत्नी आरती कुमारी जख्मी अवस्था में अनुमंडलीय अस्पताल में इलाजरत है. घटना की सूचना मिलने पर जदिया पुलिस भी पहुंचकर घटना की छानबीन में जुट गई है. वहीं मृतक के परिजनों ने शव को पोस्टमार्टम कराने से इंकार कर गए. साथ ही शव को लेकर घर चले गए. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. मालूम हो कित्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र के कुशहा पंचायत के मचहा वार्ड नंबर 11 निवासी डोमी सरदार की पुत्री आरती कुमारी की शादी बीते 17 मार्च को अभिषेक सरदार के साथ धूमधाम से हुई थी. लेकिन जैसे ही आरती की मायकेवालों को रविवार की रात आरती के पति अभिषेक सरदार की मौत की खबर मिली तो कोहराम मच गया. आरती दो बहन और दो भाई है. वहीं आरती की मां ललिया देवी की रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों का कहना है कि डेढ माह पूर्व ही आरती कुमारी की शादी हुई थी. अभी आरती के हाथों की मेंहंदी भी नहीं छूटी की सुहाग चल बसा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है