सड़क हादसे में बाइक सवार युवक जख्मी

जख्मी युवक नाथपट्टी वार्ड नंबर 09 निवासी समोद झा के छोटे पुत्र केशव कुमार है

By Prabhat Khabar News Desk | July 13, 2024 8:27 PM

बलुआ बाजार. थाना क्षेत्र के तुलसीपट्टी वार्ड नंबर 09 स्थित तुलसीपट्टी-ललितग्राम मार्ग में शनिवार की दोपहर सड़क हादसे में एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जख्मी युवक नाथपट्टी वार्ड नंबर 09 निवासी समोद झा के छोटे पुत्र केशव कुमार है. जानकारी अनुसार उक्त युवक किसी आवश्यक कार्य को लेकर अपने बाइक से गुजर रहा था. तभी तुलसीपट्टी स्थित उमेश झा के यहां शुक्रवार रात शादी समारोह समाप्त होने के बाद शनिवार की सुबह बलुआ निवासी जीबू झा के टेंट का सामान खोला जा रहा था. तभी टेंट खोल रहे मजदूर जैसे ही अपने रस्सी को सड़क की ओर फेंका, रस्सी उक्त युवक के गले में जाकर फंस गयी और उसका बाइक अनियंत्रित होकर गड्ढे में जाकर गिर गयी. युवक कुछ दूर तक रस्सी में घसीटता चला गया. जिससे युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. उसके सिर में गंभीर चोट लगी है. मौके पर जुटे ग्रामीण और परिजनों के सहयोग से जख्मी युवक को विराटनगर के एक निजी नर्सिंग होम ले जाया गया. जहां उक्त युवक इलाजरत है. प्रत्यक्षदर्शी की मानें तो टेंट खोल रहे मजदूर की लापरवाही से उक्त युवक सड़क हादसे का शिकार हुआ है. बलुआ थानाध्यक्ष मनीषा चक्रवर्ती ने बताया कि पुलिस बल भेजकर जानकारी प्राप्त की जा रही है.

कार व बाइक की टक्कर में बाइक सवार जख्मी

बलुआ बाजार. थाना क्षेत्र के बलुआ में शुक्रवार की शाम कार व बाइक की टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से जख्मी हो गया. जिसकी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. जख्मी बाइक चालक बलुआ थाना क्षेत्र के विशनपुर शिवराम पंचायत के वार्ड नंबर 11 निवासी विकास कुमार मुखिया बताया जा रहा है. जबकि कार चालक भी बलुआ का ही रहने वाला है. घटना स्थल पर मौजूद लोगों का कहना था कि सूचना के बाद थानाध्यक्ष मनीषा चक्रवर्ती दल बल के साथ घटना स्थल पर पहुंची थी और छानबीन में जुट गयी. बताया जा रहा है कि कार चालक द्वारा जख्मी का इलाज कराने की बात पर फिलहाल थाना में आवेदन नहीं दिया गया है. जख्मी अभी इलाजरत है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version