जेसीबी की चपेट में आने से बाइक सवार युवक गंभीर रूप से जख्मी

सूचना के बाद थाना पुलिस ने स्थल पर पहुंच कर जेसीबी व बाइक को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई थी

By Prabhat Khabar News Desk | November 12, 2024 7:20 PM
an image

छातापुर . छातापुर थाना क्षेत्र के घीवहा पंचायत सरकार भवन के समीप एसएच 91 पर मंगलवार को जेसीबी की चपेट में आकर बाइक सवार युवक जख्मी हो गया. हादसे का कारण हाइवे पर जेसीबी चढ़ा रहे चालक की लापरवाही बताया जा रहा है. स्थानीय लोगों द्वारा जख्मी युवक को उपचार के लिए सीएचसी छातापुर में भर्ती कराया गया. जहां मौजूद चिकित्सक डॉ शशि शेखर ने जख्मी को प्राथमिक उपचार के बाद सदर अस्पताल सुपौल रेफर कर दिया गया. जख्मी युवक की पहचान राजेश्वरी थाना क्षेत्र के तीनटंगी निवासी सिकंदर यादव का पुत्र 28 वर्षीय पवन कुमार बताया जा रहा है. सूचना के बाद थाना पुलिस ने स्थल पर पहुंच कर जेसीबी व बाइक को अपने कब्जे में लेकर आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई थी. बाइक पर पीछे बैठे दूसरे युवक मन्नु कुमार के अनुसार सुरसर नदी पर बन रहे पुल निर्माण स्थल से जेसीबी निकलकर हाइवे की आ रहा था. चालक जेसीबी को अचानक ही हाइवे पर चढाने लगा. इसी दौरान डहरिया से कोरियापट्टी की ओर गुजर रहा बाइक जेसीबी से टकराकर हादसे का शिकार हो गया. इस संदर्भ में थानाध्यक्ष ने पूछने पर बताया कि जेसीबी ऑनर जख्मी युवक का उपचार करवा रहा है. जख्मी की ओर से आवेदन नहीं दिया गया है. आवेदन मिलने पर कानूनी कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version