7.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अनुमंडल परिसर से बाइक चोरी, पुलिस मामले की कर रही छानबीन

पीड़ित ने थाने में इस घटना को लेकर एक लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है

त्रिवेणीगंज. शनिवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब एक युवक की बाइक चोरी हो गई. यह घटना क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर गंभीर सवाल खड़ा कर रही है. जानकारी के अनुसार, राजेश्वरी थाना क्षेत्र के चरणे गांव निवासी योगेन्द्र यादव के पुत्र श्रवण कुमार शनिवार की दोपहर करीब 12 बजे किसी केस की तारीख में हिस्सा लेने अपनी हीरो कंपनी की ग्लैमर मोटरसाइकिल (नंबर: बीआर 50/6811) से अनुमंडल कार्यालय पहुंचे थे. उन्होंने परिसर में बाइक खड़ी कर अधिवक्ता से मिलने चले गए. लगभग एक घंटे बाद लौटे तो उनकी बाइक वहां से गायब थी. बाइक की आसपास तलाश की गई, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला. इसके बाद पीड़ित ने तुरंत डायल 112 पर सूचना दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू की. त्रिवेणीगंज थाना को भी इस संबंध में जानकारी दी गई. पीड़ित ने थाने में इस घटना को लेकर एक लिखित शिकायत भी दर्ज कराई है. घटना की खबर फैलते ही अनुमंडल परिसर में भारी संख्या में लोग इकट्ठा हो गए. स्थानीय लोगों का कहना है कि इस परिसर में पहले भी वाहन चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से आज तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है. लोगों ने परिसर में सीसीटीवी कैमरे लगाने की मांग की है ताकि ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाया जा सके. त्रिवेणीगंज थानाध्यक्ष रामसेवक रावत ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है. आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और पीड़ित के आवेदन के आधार पर मामले की गहन जांच की जा रही है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel