सुपौल. जिला नियोजनालय स्थित संयुक्त श्रम भवन में सोमवार को एक दिवसीय जॉब कैंप का आयोजन किया गया. इस कैंप में जेन प्लस प्रालि कंपनी ने हिस्सा लिया. कंपनी द्वारा कैंप में कुल 24 अभ्यर्थियों का बायोडाटा लिया गया. कंपनी के प्रतिनिधियों द्वारा अभ्यर्थियों को बताया गया कि पटना में साक्षात्कार के बाद कॉल सेंटर एक्सक्यूटिव के पद पर उनका चयन किया जायेगा. इस शिविर को सफल बनाने में जिला कौशल प्रबंधक प्रेम कुमार, जिला कौशल विशेषज्ञ रजत शेखर, यंग प्रोफेसनल अमरेंद्र कुमार, दीपक कुमार, गौरव सागर, सुमित कुमार, राजू कुमार झा, भूषण कुमार ठाकुर, दुर्गानंद कुमार, दीपक कुमार सिंह आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है