कुनौली चुनाव संगठन कार्यक्रम को लेकर भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष रामकुमार राय की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं की एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक में जिलाध्यक्ष व क्षेत्रीय कार्यकर्ताओं द्वारा सर्वसम्मति से बीरेंद्र मंडल को निर्मली ग्रामीण मंडल का अध्यक्ष बनाया गया. मंडल अध्यक्ष घोषित होने के बाद सभी सदस्यों ने बीरेंद्र मंडल को फूल का माला पहनाकर उनका स्वागत किया. नवचयनित ग्रामीण मंडल अध्यक्ष ने बताया कि संगठन की मजबूती, एकरूपता व भाईचारा उसकी पहली प्राथमिकता होगी. मौके पर सुशील कुमार मोदी, राजाराम गुप्ता, रामबली कामत, पुष्कर कुमार सिंह, अविनाश झा, केदार शर्मा, बालेश्वर शर्मा, प्रमोद पासवान, गुणानंद सिंह, राम विनोद साह, विद्या लाल साह, हरि साह, अशोक कुमार गुप्ता, ब्रह्मानंद झा, पुरुषोत्तम कुमार, शेखर कुमार, गुलाब सिंह, गुलाब यादव, देव नारायण मेहता, जीवकांत सिंह आदि कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है