पूर्व मंत्री बैद्यनाथ मेहता की मनायी गयी 94वी जयंती

वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर बारी-बारी से प्रकाश डाला

By Prabhat Khabar News Desk | January 5, 2025 7:06 PM

वीरपुर. पूर्व कारा मंत्री बैद्यनाथ मेहता की 94वीं जयंती भीमनगर स्थित मोदनारायण महाविद्यालय में आचार्य रामविलास मेहता की अध्यक्षता में मनायी गयी. इस अवसर पर स्वर्गीय मेहता के तैल चित्र पर पुष्प अर्पित कर लोगों ने श्रद्धा सुमन अर्पित किया. वक्ताओं ने उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर बारी-बारी से प्रकाश डाला. मिथिलेश कुशवाहा ने कहा कि स्व बैद्यनाथ मेहता युग दृष्टा एवं ईमानदारी के पर्याय थे. साथ ही कहा कि आजीवन सत्य अहिंसा के रास्ते पर चलते हुए कोसी के विकास की तस्वीर बनाई. जिनके रास्ते पर चलकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार के विकास एवं गौरवशाली परंपरा को जन-जन तक फैला रहे हैं. रामविलास मेहता ने स्व बैद्यनाथ मेहता के व्यक्तित्व को याद करते हुए कहा कि वह गागर में सागर की तरह थे. हमेशा जमात के विकास एवं चिंतन युक्त समाज के निर्माण में लगे रहे. पूर्व प्राचार्य यदुनंदन मेहता ने कहा कि कोसी के सच्चे सपूत स्व बैद्यनाथ मेहता थे. जिन्होंने कर्म एवं ईमानदारी के बलबूते बिहार में अपनी पहचान बनाई. पंचायत के मुखिया बबलू यादव ने कहा बैद्यनाथ बाबू लोहियावादी विचारक एवं समाजवादी नेता के रूप में याद किए जाएंगे. जवाहर ऋषिदेव ने कहा कि स्व बैद्यनाथ मेहता हमेशा समाज के विकास एवं उन्नति की बात करते रहे. इस मौके पर अशोक सिंह, मनोहर कुमार मेहता, चंदेश्वर साह, राम प्रकाश मेहता आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version