विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है भाजपा, 18 करोड़ हैं सदस्य : मिथिलेश
जिला भाजपा कार्यालय में एक दिवसीय सदस्यता कार्यशाला का किया गया आयोजन
– जिला भाजपा कार्यालय में एक दिवसीय सदस्यता कार्यशाला का किया गया आयोजन
सुपौल. भारतीय जनता पार्टी जिला कार्यालय में शुक्रवार को जिलाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ऋषिदेव की अध्यक्षता में एक दिवसीय सदस्यता कार्यशाला का आयोजन किया. कार्यशाला को संबोधित करते हुए भाजपा के प्रदेश महामंत्री मिथिलेश तिवारी ने कहा कि आजादी के बाद जो देश में आंतरिक सरकार का गठन किया गया, उसमें श्यामा प्रसाद मुखर्जी को कैबिनेट मंत्री दिया गया था. लेकिन भारत में दो संविधान, दो निशान एवं राम मंदिर का निर्माण हो, इसके विरुद्ध में मंत्री मंडल से इस्तीफा देकर भारतीय जनसंघ की स्थापना की एवं दो सदस्य से लोकसभा में अपनी उपस्थित दर्ज करते हुए 1977 में जनता दल के गठन के बाद जनसंघ का विलय कर दिया गया. दोहरी सदस्यता पर मुरारजी की सरकार गिरने के बाद पुन: 1980 में भाजपा का गठन हुआ और जिसके पहले राष्ट्रीय अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेयी बनाये गये. आज भाजपा विश्व की सबसे बड़ी पार्टी है और उसके 18 करोड़ सदस्य हैं. पार्टी के सभी स्तर के कार्यकर्ताओं से आग्रह करते हुए कहा कि पुन: पार्टी 18 करोड़ से ऊपर एवं बिहार में कम से कम दो करोड़ का लक्ष्य प्राप्त हो सके. कार्यक्रम को प्रदेश मंत्री सरोज झा, सत्येंद्र भट्ट, अनुरंजन झा, डॉ विजय शंकर चौधरी, विश्वमोहन कुमार, दिलीप कुमार सिंह, राम कुमार राय, कुणाल ठाकुर, गुड्डू गुप्ता, मुन्ना सिंह, अर्चना मेहता, राजेश्वर विश्वास, सुरेंद्र नारायण पाठक, पिंटू मंडल, मनोज सिंह, मनोज पाठक, डॉ शमशाद, बैद्यनाथ भगत, जगदीश प्रसाद यादव, विमलेंदु ठाकुर, राहुल झा, श्याम पौद्दार, महेश देव, रंजू झा आदि उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है