छातापुर. भाजपा दक्षिणी मंडल अध्यक्ष पवन कुमार हजारी के डहरिया स्थित आवास पर मंगलवार को सदस्यता अभियान की समीक्षा बैठक हुई. मंडल अध्यक्ष की अध्यक्षता में हुई बैठक में स्थानीय विधायक सह बिहार सरकार के मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू के अलावे मंडल कार्यकारिणी सदस्य, शक्ति केंद्र प्रमुख व बूथ अध्यक्ष आदि शामिल हुए. बैठक में मंत्री ने सभी पंचायतों में चल रहे सदस्यता अभियान की बारी-बारी से समीक्षा की. वहीं कुछ पंचायतों में सदस्यता अभियान की धीमी रफ्तार पर मंत्री ने नाराजगी जतायी. बताया कि पूरे देश में डेढ़ महीने में नौ करोड़ सदस्य बनाये जा चुके हैं, जो अपने आप में एक रिकॉर्ड है. कहा कि राष्ट्रीय कमेटी एवं राज्य कमेटी के द्वारा सदस्यता अभियान की लगातार मॉनेटरिंग की जा रही है. इसलिए सदस्यता अभियान में लापरवाही अक्षम्य है. पार्टी से पुराने और नये लोगों को जोड़ने में जुनून के साथ काम करने की जरूरत है. जिस पंचायत या बूथ में बहुत कम सदस्य बनाये गए हैं. वहां विशेष ध्यान देना आवश्यक है. जरूरत लगे तो सुस्त शक्ति केंद्र प्रमुख व बूथ अध्यक्ष को बदल भी सकते हैं. पंचायत में भाजयुमो के कार्यकर्ताओं की भी जिम्मेवारी तय करें. शक्ति केंद्र प्रमुख को सहयोग करने के लिए सदस्यता प्रभारी भी बनाया जा सकता है. प्रत्येक बूथ पर दो सक्रिय सदस्य तथा मंडल के पदाधिकारी को तीन सौ से अधिक सदस्य बनाना है. अभियान की सफलता के लिए कार्यकर्ता से लेकर पदाधिकारियों तक की जिम्मेवारी तय है. मंत्री ने सदस्यता अभियान में बेहतर करने वालों को पुरस्कृत करने की भी घोषणा की. बैठक के दौरान मंत्री ने कई लोगों की समस्याओं को सुना और त्वरित निष्पादन भी किया. बैठक में सुशील प्रसाद कर्ण, केशव कुमार गुड्डु, ललितेश्वर पांडेय, गौरीशंकर भगत, चंद्रदेव पासवान, सत्यप्रकाश, रवि पांडेय, शंभू कुमार सिंह, सुरेंद्र सरदार, रामटहल भगत, सतीश गुप्ता, शिवशंकर साह, चुनचुन सिंह, जयनारायण शर्मा, सिकेंद्र मंडल, बालेश्वर पासवान, प्रमोद शर्मा, शत्रुघन शर्मा मुख्य रूप से शामिल हुए.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है