– लाखों भारत वासियों के बलिदान के बाद हमें मिली स्वतंत्रता : पीएचईडी मंत्री सुपौल.हर घर तिरंगा कार्यक्रम के तहत मंगलवार को भारतीय जनता युवा मोर्चा द्वारा जिले के विभिन्न प्रखंडों में तिरंगा यात्रा निकाली गयी. भाजयुमो जिलाध्यक्ष जयंत मिश्रा के नेतृत्व में छातापुर के दुर्गा मंदिर परिसर से निकाली गयी तिरंगा यात्रा त्रिवेणीगंज, पिपरा, गणपतगंज, सिमराही, राघोपुर, सरायगढ़, भपटियाही होते हुए किशनपुर से सुपौल पहुंची. जहां शहर में नगर भ्रमण कर तिरंगा यात्रा का गांधी मैदान में समापन किया गया. इस दौरान हजारों लोग हाथ में तिरंगा लिये भारत माता की जय, वंदे मातरम के नारे भी लगा रहे थे. जिससे पूरा वातावरण देश प्रेम की भावना से ओतप्रोत नजर आ रहा था. कार्यक्रम में पीएचईडी मंत्री नीरज कुमार सिंह बबलू ने लोगों से स्वतंत्रता दिवस पर अपने-अपने घरों पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा लगाने की अपील की. श्री बबलू ने कहा कि लाखों भारतवासियों ने अपने प्राणों की आहूति दी, तब जाकर हमें स्वतंत्रता प्राप्त हुई. उन वीर शहीदों ने विदेशी ताकतों पर विजय पाने के साथ ही देश का सर्वांगीण विकास और राष्ट्र को एक सूत्र में पिरो कर एक मजबूत राष्ट्र की कल्पना की थी. हमारे महान बलिदानियों के बलिदान से हमें विदेशी ताकतों से स्वतंत्रता तो मिल गयी. लेकिन स्वतंत्रत भारत की शुरूआती सरकारें देश को ऐसी दिशा देने में विफल रहे, जिससे कि एक मजबूत और आत्मनिर्भर भारत बन पाता. देश में जाति और धर्म के नाम पर जहर घोला गया. जिससे कि अपनी सत्ता बचायी जा सके. कहा कि मोदी सरकार ने स्वतंत्रता आंदोलन के हमारे महानायकों के सपने के भारत के निर्माण में लगे हैं. केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार में जाति, धर्म की राजनीति को नकार कर सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास की नीति पर चल कर देश का सर्वांगीण विकास किया है. आज भारत की गिनती दुनिया के मजबूत राष्ट्रों में होने लगी है. दुनिया जानती है कि यह नया भारत है. जो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में विश्वगुरु बनने की ओर अग्रसर है. मौके पर क्षेत्रीय प्रभारी सत्येंद्र राय, पूर्व सांसद विश्वमोहन कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष नागेंद्र नारायण ठाकुर, राम कुमार राय, डॉ विजय शंकर चौधरी, संतोष प्रधान, भाजयुमो प्रदेश मंत्री विशाल प्रताप सिंह, प्रदीप सिंह मुन्ना, विनय भूषण सिंह, प्रभाष मंडल, सचिन माधोगड़िया, बैद्यनाथ भगत, महेश देव, राहुल झा, विनीत कुमार सिंह, दीपक दूबे, राजेश कुमार, आलोक कुमार, अभिमन्यु कुमार, सुमन चौधरी, शंकर साह, मनोज चौधरी सहित बड़ी संख्या में भाजयुमो कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है