19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला समिति ने 600 निर्धनों के बीच बांटा कंबल

कंबल वितरण कार्यक्रम उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार की देख-रेख में संपन्न किया गया

सुपौल. न तन सेवा, न मन सेवा, सच्ची सदा भुवन सेवा, हमें इष्ट है जन सेवा की तर्ज पर अन्य वर्षों की तरह इस वर्ष भी लगातार ठंड में हो रही वृद्धि को देखते हुए समाज में वृद्ध, असहाय, निर्धन, दिव्यांग, विधवाओं के बीच राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला समिति द्वारा रविवार को 600 लोगों के बीच कंबल वितरित किया गया. कंबल वितरण कार्यक्रम उप विकास आयुक्त सुधीर कुमार की देख-रेख में संपन्न किया गया. कार्यक्रम में विधान परिषद के पूर्व कार्यकारी सभापति मो हारूण रशीद, मेला समिति सचिव संजीव नयन गप्ता, पूर्व सचिव राजेन्द्र प्रसाद यादव, नागेन्द्र नारायण ठाकुर, युगल किशोर अग्रवाल, सुरेन्द्र यादव उर्फ सुरेश यादव, उमेद कुमार जैन, जगदीश प्रसाद यादव, सतीश कुमार चौधरी, अमर कुमार चौधरी, रामचन्द्र यादव, हरेकान्त झा, महेन्द्र मिश्र, विनय कुमार मिश्र, अजय अजनवी, रीनावाला समद्दार, चन्द्र भूषण मंडल, जगन्नाथ चौधरी, सुब्रत मुखर्जी, मो फरीद उद्दीन अंसारी, सतेन्द्र यादव, ब्रजलाल मुखिया, गोविन्द प्रसाद अग्रवाल, फेकन सादा एवं अन्य मेला समिति सदस्य सहित प्राचार्य रतीश कुमार, मनोज कुमार झा एवं अन्य मौजूद थे. सभी लोगों द्वारा बारी-बारी से कंबल वितरण किया गया. डीडीसी सुधीर कुमार ने कहा कि समिति द्वारा अत्यधिक ठंड में कंबल वितरण बहुत सराहनीय कदम है. मेला समिति अपनी लोक-कल्याणकारी योजना के लिए बिहार में एक अनूठी संस्था है. जिसका एक मात्र उद्देश्य जन कल्याण है. कंबल पाकर सभी निर्धन व्यक्ति हर्षित दिखे. जिन्होंने मेला समिति के प्रति आभार प्रकट किया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें