त्रिवेणीगंज. अनुमंडल मुख्यालय स्थित बुनियादी केंद्र में 40 गरीब व लाचार लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कंबल के लिए इन लोगों को ग्रामीण क्षेत्रों से बुलाया गया था. राज्य सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित इस बुनियाद केंद्र में गरीब, विधवा तथा 60 साल से ऊपर से बेसहारा महिला-पुरुष वृद्धों को विभिन्न तरह की मुफ्त सेवा दी जाती है. इसी के तहत बुनियाद केंद्र में जिला प्रबंधक राहुल रौशन, केंद्र मैनेजर रंजय कुमार सिंह, डॉ स्वीटी कुमारी, डॉ शंभु कुमार ने विभिन्न गांवों से आए गरीबों एवं लाचारों के बीच कंबल का वितरण किया. कंबल पाकर गरीब एवं लाचार व्यक्तियों के चेहरे खिल उठे. जिला प्रबंधक राहुल रौशन ने बताया कि वृद्ध, विधवा और विकलांग व्यक्ति को चिकित्सक द्वारा अन्य तरह की सुविधा भी दी जाती है. बताया कि यह केंद्र बेसहारा वृद्ध लोगों के लिए एक वरदान की तरह है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है