बुजुर्गों के बीच किया गया कंबल का वितरण
कार्यक्रम में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र मिश्र ने शिरकत की
करजाईन. राष्ट्रीय सीनियर सिटीजन एसोसिएशन के तत्वावधान में राघोपुर प्रखंड के गोसपुर में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष सुरेश चंद्र मिश्र ने शिरकत की. इस दौरान एसोसिएशन के बसंतपुर प्रखंड अध्यक्ष कामेश्वर प्रसाद सिंह द्वारा 20 महिला व पुरुष बुजुर्गों को कंबल वितरित किया गया. जिलाध्यक्ष श्री मिश्र ने बताया कि एसोसिएशन द्वारा ठंड के मौसम में क्षेत्र के विभिन्न गांवों में इस तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं. मौके पर बसंतपुर प्रखंड उपाध्यक्ष वासुदेव शर्मा, महासचिव अमरनाथ झा, राघोपुर प्रखंड अध्यक्ष कुशेश्वर सिंह, वीरेंद्र कुमार मिश्र, विकास कुमार मिश्र, पवन कुमार मिश्र सहित स्थानीय ग्रामीण व बुजुर्ग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है