गरीब व जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित

कंबल वितरण से निश्चित रूप से जरूरतमंदों को राहत मिली है

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 5:54 PM

सुपौल. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नंबर 17 में वार्ड पार्षद रेणु देवी द्वारा अपने आवास पर नप के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव की उपस्थिति में वार्डवासियों के बीच कंबल का वितरण किया गया. कड़ाके की ठंड के बीच असहाय और गरीबों को कंबल मिलते ही उनके चेहरे खिल उठे. वार्ड पार्षद प्रतिनिधि सह समाजसेवी विवेक कुमार उर्फ विजय राम ने बताया कि सैकड़ों गरीब और जरूरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया. मुख्य पार्षद श्री राघव ने कहा कि मनुष्य का जीवन तभी सार्थक होता है, जब वह गरीब और असहायों की मदद करता है. वार्ड पार्षद ने कहा कि सर्दी के इस मौसम में गर्म कपड़े वितरण करना सच्ची मानव सेवा है और ऐसे कार्यों से समाज में एक सकारात्मक बदलाव आता है. बताया कि कंबल वितरण से निश्चित रूप से जरूरतमंदों को राहत मिली है. इस अवसर पर वार्ड पार्षद गगन ठाकुर, मनमन सिंह, अजय कुमार राम, गोविंद राम, अलाउद्दीन, दीपक राम समेत अन्य लोग मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version