गरीब नि:सहाय लोगों के बीच कंबल का किया गया वितरण

स्वच्छता पर्यवेक्षक को नियमित रूप से पंचायत में सफाई कर्मी से कचरा उठाव को लेकर भी दिशा निर्देश दिए

By Prabhat Khabar News Desk | December 20, 2024 7:08 PM
an image

बलुआ बाजार. छातापुर बीडीओ डॉ राकेश कुमार गुप्ता ने शुक्रवार की अहले सुबह बलुआ पंचायत के वार्ड नंबर 09 स्थित ऋषिदेव टोला में कुष्ठरोगी, विकलांग, विधवा, बुजुर्ग, नि:सहाय लोगों के बीच कंबल वितरण किया. सामाजिक सुरक्षा शाखा से प्राप्त कंबल को छातापुर बीडीओ खुद अपने नेतृत्व में लाभुकों के घर घर जाकर कंबल वितरण कर रहे है. इस दौरान बीडीओ श्री गुप्ता ने लोगों के घर पहुंचकर उनके दिनचर्या से जुड़े खान पान सहित अन्य चीजों का हाल चाल भी जाना. वहीं मुख्यमंत्री आवास योजना का भी उन्होंने समीक्षा की. मौके पर मौजूद आवास सहायक व अन्य अधिकारी को कुष्टरोग से ग्रसित उमेश सादा का मुख्यमंत्री आवास योजना में नाम जोड़ने को लेकर निर्देशित किया. बीडीओ श्री गुप्ता ने कहा कि जिला प्रशासन के आदेशानुसार सामाजिक सुरक्षा योजना के तहत बलुआ पंचायत के महादलित बस्ती में कंबल वितरण किया गया. इसके बाद ठूठी पंचायत के कुछ लाभुकों को कंबल दिया गया. उन्होंने स्वच्छता पर्यवेक्षक को नियमित रूप से पंचायत में सफाई कर्मी से कचरा उठाव को लेकर भी दिशा निर्देश दिए. मौके पर आवास पर्यवेक्षक शशांक शेखर, आवास सहायक विजय कुमार, मुन्ना साह, पूर्व मुखिया प्रवीण मेहतर, देवेंद्र कुमार, हरेंद्र कुमार कर्ण, पांचू पासवान, कैलू शर्मा, भूटिया सादा, बुधनी देवी, नागिया देवी, अनीता देवी, देव किशुन सादा, सोनारी देवी, रेशमी देवी आदि मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version