जरूरतमदों के बीच कंबल का किया गया वितरण
बताया कि इस वर्ष इस अभियान की शुरुआत किसान चौक से की गई है
राघोपुर. प्रखंड क्षेत्र स्थित किसान चौक पर शुक्रवार को गरीब व जरूरतमंद लोगों के बीच पूर्व उप प्राचार्य सह समाजसेवी प्रो राजेन्द्र प्रसाद यादव द्वारा कंबल का वितरण किया गया. इस दौरान उनके साथ उनकी पत्नी ललिता देवी, मीरा देवी, निशा कुमारी, नयन प्रिया, नयनशी प्रिया आदि मौजूद थे. प्रो यादव ने कहा कि दान से बड़ा कोई पुण्य कार्य नहीं है, इसलिए वे प्रत्येक वर्ष गरीबों के बीच कंबल का वितरण करते हैं. ताकि इस ठंड के महीने में गरीब व जरूरतमंद लोगों को थोड़ी राहत मिल सके. बताया कि इस वर्ष इस अभियान की शुरुआत किसान चौक से की गई है. जहां विधवा, विकलांग आदि को प्राथमिकता दिया गया है. बताया कि यहां के दर्जनों जरुरतमंद लोगों के बीच कंबल का वितरण किया गया है. जिसमें उनके परिवारजनों का सहयोग रहा है. मौके पर पारो देवी, अमला देवी, सीताराम सादा, बिंदेश्वर सादा, किसुनी सादा, भगत मंडल, लक्ष्मण सादा, विकास कुमार, बुचिया देवी, शिबू सादा, खोनी देवी, बुचाय ठाकुर, कोशिला राम, मो इलियास, गोसाईं साहू, भोला दास शर्मा, रामकिसुन राम, डोमी साहू सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है