पप्पू यादव समर्थकों ने बीपीएसएसी परीक्षा पुन: लेने की मांग को लेकर किया चक्का जाम

जाप के पूर्व जिलाध्यक्ष नंदकुमार चौधरी की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी किया

By Prabhat Khabar News Desk | January 3, 2025 6:00 PM

राघोपुर. बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर पूर्णिया सांसद पप्पू यादव के आह्वान पर शुक्रवार को आयोजित बिहार बंद और चक्का जाम को लेकर सिमराही जेपी चौक के समीप एनएच 57 पर चक्का जाम किया गया. इस दौरान जाप के पूर्व जिलाध्यक्ष नंदकुमार चौधरी की अध्यक्षता में कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी किया. कार्यक्रम को संबोधित करते जाप के पूर्व जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार छात्र नौजवानों के साथ खिलवाड़ करती है. परीक्षा लेती भी है तो जान बुझकर नालंदा के लोगों से पेपर लीक करवा कर छात्र का आर्थिक दोहन करती है. वहीं पप्पू समर्थक सुभाष कुमार यादव ने कहा कि 70वीं बीपीएससी की फिर से परीक्षा हो. बीपीएससी परीक्षा में जम कर धांधली हुई है. यदि परीक्षा रद्द नहीं हुई तो पप्पू समर्थक बीपीएससी मामले पर चुप नहीं बैठेंगे. कहा कि बीपीएससी की पूरी परीक्षा रद्द की जाए और दुबारा परीक्षा ली जाए, नहीं तो यह छात्रों के साथ अन्याय होगा. उन्होंने कहा कि सिर्फ बापू सभागार परीक्षा केंद्र की परीक्षा रद्द करने से दुविधा है. पुराना सेट से क्वेश्चन पेपर होगा या नए सेट से, दोनों ही परिस्थितियों में यह विद्यार्थियों के हितों के खिलाफ है. मौके पर परमानंद कुमार चौधरी, परमेश्वरी सिंह यादव, हरिहर यादव, मो मिनतुल्लाह खान, दिनेश कुमार यादव, प्रदीप बसेदार, रवि कुमार, शिव कुमार यादव, विजेंद्र प्रसाद यादव, सुभाष कुमार यादव, सुशील कुमार यादव, सुरेंद्र रजक, बबलू यादव, छोटू यादव, मुकेश कुमार यादव, अमरेश कुमार, संजय झा, शैलेंद्र कुमार यादव, सैफ खान, संजय मेहता, अजय, बृजेश, लोकेश, सोमी सहित दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version