उत्कृष्ट कार्य को ले प्रखंड समन्वयक को किया सम्मानित
जिलाधिकारी के व्यापक सोच से प्रखंड समन्वयकों में ऊर्जा का संचार होता है
सुपौल. दायित्वों का सही ढंग से निर्वहन व उत्कृष्ट कार्य के लिए सदर प्रखंड समन्वयक कंचन कुमारी को बिहार सरकार के समाज कल्याण सह जिला प्रभारी मंत्री मदन सहनी, डीएम कौशल कुमार ने संयुक्त रूप से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया. मालूम हो कि श्रीमती कुमारी सदर प्रखंड कार्यालय में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की प्रखंड समन्वयक हैं. प्रखंड समन्वयक ने बताया कि सही दिशा में किये गये कार्य का परिणाम सदैव अच्छा होता है. यह लोगों को पहचान दिलाता है. इसका ही परिणाम है कि लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान में उत्कृष्ट कार्य करने पर उन्हें सम्मानित किया गया. मालूम हो कि सदर प्रखंड के 26 पंचायतों में लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान के तहत अपना गांव-अपनी गली में स्वच्छता को लेकर जन जागरूकता अभियान चला कर स्वच्छता के प्रति आमलोगों को घर-घर जाकर जागरूक कर रही है. इनके द्वारा स्वच्छता के फायदे और गंदगी से होने वाले नुकसान के बारे में बताया जा रहा है. सम्मान और प्रशस्ति पत्र के लिए बीसी कंचन कुमारी ने डीएम के प्रति आभार व्यक्त किया. कहा कि जिलाधिकारी के व्यापक सोच से प्रखंड समन्वयकों में ऊर्जा का संचार होता है. इतना ही नहीं जिलाधिकारी के बहुआयामी सोच और उत्कृष्ट कार्य जिलावासियों के लिए नजीर बना हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है