सुपौल. प्रखंड स्तरीय खरीफ महोत्सव सह प्रशिक्षण के आयोजन की तिथि एवं पर्यवेक्षक के गठन को लेकर पर्यवेक्षक दल का गठन किया गया. सुपौल प्रखंड में प्रशिक्षण की तिथि 29 मई, पिपरा में 30 मई, त्रिवेणीगंज 31 मई, किशनपुर 01 जून, सरायगढ़ 02 जून, राघोपुर 03 जून, प्रतापगंज 04 जून, छातापुर 05 जून, बसंतपुर 06 जून, निर्मली 07 जून एवं मरौना में 08 जून को प्रशिक्षण होगा. कार्यक्रम की सफलता को लेकर कृषि समन्वयक, सहायक तकनीकी प्रबंधक व किसान सलाहकार द्वारा अधिक से अधिक कृषकों की भागीदारी के लिए सभी संबंधितों को कार्यक्रम की जानकारी उपलब्ध कराते हुए व्यापक प्रचार-प्रसार करने का निर्देश दिया. बताया कि कृषक एवं पदाधिकारियों का पंजीकरण के लिए आधार संख्या अनिवार्य है. आधार संख्या नहीं होने पर उपस्थिति मान्य नहीं होगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है