वीरपुर. बसंतपुर प्रखंड कार्यालय परिसर स्थित बीआरसी परिसर में शनिवार को प्रखंड स्तरीय टीएलएम मेला का आयोजन किया गया. जहां बसंतपुर प्रखंड के सभी 10 संकुल के पूर्व से चयनित प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले स्कूल प्रतिभागी इस मेला में शामिल हुए और बच्चों को सुगमता पूर्वक सीखने की कालाकृतियों की प्रस्तुति की. प्रदर्शनी सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक लगाई गई. प्रस्तुत की गई कलाकृतियों का निरीक्षण डायट बसहा के प्रतिनिधि डा सुमित कुमार और प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अनिता कुमारी ने किया. कुल मिलाकर 30 विद्यालयों की टीम ने प्रदर्शनी लगाया है. इससे पूर्व जनवरी माह में प्रखंड क्षेत्र क़े विभिन्न सीआरसी स्तर पर यह प्रतियोगिता आयोजित की गई थी. जहां चयनित स्कूल प्रतिभागी को यहां मौका दिया गया है. लगाए गए प्रदर्शनी में बच्चों को सीखने के लिए विभिन्न प्रकार की कलाकृतियों का प्रदर्शन किया गया. प्रखंड स्तर पर चयनित तीन विद्यालयों को जिला स्तरीय टीएलएम मेला में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर अपना प्रदर्शन दिखाएंगे. जानकारी देते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी अनिता कुमारी ने बताया कि प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले को प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया जाएगा. यही तीन विद्यालयों कि टीम जिला स्तरीय टीएलएम 2.0- 2025 की जिलास्तरीय कार्यक्रम में शामिल होंगे. वहीं प्रदर्शनी का निरीक्षण करने आए डा सुमित कुमार ने बताया कि यह कार्यक्रम पूरे राज्य स्तर पर किया जा रहा है. प्रखंड स्तर पर चयनित स्कूल को जिलास्तरीय कार्यक्रम में मौका मिलेगा. जो जिला में चयनित होंगे उन्हें राज्य स्तर पर मौका मिलेगा. मुख्य उद्देश्य है कि बच्चों की रूचि में विकास लाने के लिए और शिक्षकों को बच्चों के प्रति समर्पित रहने के लिये, अपनी शैक्षणिक योग्यता को प्रभावशाली बनाने के लिए यह जरूरी है. मौके पर शिक्षक कुमार मनोज, आशीष कुमार, दीपक कुमार, वैभव कुमार, मनीष कुमार वर्मा, बुधदेव रजक, मंजूबाला, कुमार नाथ ठाकुर, उमेश प्रसाद गुप्ता, धीरेन्द्र कुमार आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

