17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

29 तक घर-घर जाकर मतदाताओं का सत्यापन करेंगे बीएलओ

बीडीओ ने जानकारी देते बताया कि छातापुर विधानसभा में कुल बूथों की संख्या 324 है

छातापुर. प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर स्थित एलएन सभागार में गुरुवार को बीडीओ डॉ राकेश गुप्ता ने बीएलओ के साथ समीक्षा बैठक की. दो पाॅलियों में हुई बैठक में निर्वाचक सूची का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य 2025 के लिए आवश्यक निर्देश दिया गया. बैठक में बीपीआरओ देश कुमार, निर्वाचन कार्यालय के हरेंद्र कर्ण के अलावे अधिकांश बीएलओ शामिल हुए. बीडीओ ने सभी बीएलओ को मतदाताओं के घर-घर जाकर सत्यापन का कार्य 29 अगस्त तक शत-प्रतिशत पूर्ण करने को कहा. दोहरी प्रविष्टि वाले मतदाता, मृत मतदाता एवं स्थायी रूप से पलायित मतदाताओं की पहचान कर प्रपत्र सात द्वारा मतदाता सूची से विलोपित करना है. प्रपत्र आठ के माध्यम से मतदाता के गलत फोटो के जगह सही फोटो लगाया जाना है. बैठक में 14 सौ से अधिक वोटर वाले चिन्हित 31 बूथों के यूक्तिकरण किये जाने व नये बूथों का प्रस्ताव की समीक्षा की गई. जहां निर्वाचकों के गृह संख्यावार व सेक्सनवार चिन्हित करते हुए नये बूथों का प्रस्ताव देने को कहा गया. बीडीओ ने जानकारी देते बताया कि छातापुर विधानसभा में कुल बूथों की संख्या 324 है. जिसमें 186 बूथ छातापुर प्रखंड अंतर्गत है. प्रखंड में 166 बूथ विभिन्न सरकारी विद्यालयों में है. जबकि 11 बूथ पंचायत भवन में, छह बूथ सामुदायिक भवन में तथा एक बूथ आंगनबाड़ी केंद्र में स्थापित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें