ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए बीएनएमयू की वालीबॉल टीम उड़ीसा रवाना

19 नवम्बर से 24 नवम्बर तक प्रतियोगिता का आयोजन होना है

By Prabhat Khabar News Desk | November 18, 2024 6:11 PM

सुपौल. भूपेन्द्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय, मधेपुरा की वालीबॉल टीम ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय वालीबॉल (पुरुष) प्रतियोगिता के लिए उड़ीसा के महाराजा श्रीराम चन्द्र भांजा देव विश्वविद्यालय, मयूरभंज के लिए रवाना किया गया. जहां 19 नवम्बर से 24 नवम्बर तक प्रतियोगिता का आयोजन होना है. भूपेंद्र नारायण मंडल यूनिवर्सिटी का पहला मैच 19 नवम्बर को मेट यूनिवर्सिटी, छत्तीसगढ़ से होगा. इससे पहले वालीबॉल का प्रशिक्षण कैम्प बीएसएस कॉलेज, सुपौल में लगाया गया था. जहां टीम के कोच राकेश कुमार ने वालीबॉल के तमाम दांव पेंच सिखाए. ईस्ट जोन अंतर विश्वविद्यालय प्रतियोगिता के लिए टीम का मैनेजर बीएसएस कॉलेज के प्राध्यापक डॉ सुजीत कुमार वत्स को बनाया गया. विश्वविद्यालय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के निदेशक डॉ अबुल फजल ने टीम को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि उम्मीद है हमारे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करके लौटेंगे. विश्वविद्यालय क्रीड़ा एवं सांस्कृतिक परिषद के संयुक्त सचिव डॉ जैनेन्द्र टीम को जीत की शुभकामनाएं देते हुए खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया. बीएसएस कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ संजीव कुमार टीम को जीत की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि वालीबॉल कैम्प में भाग लेने वाले सभी खिलाड़ी अनुशासित होकर अच्छे खेल का प्रदर्शन किये हैं. बीएसएस कॉलेज में उपस्थित शिक्षकों एवं कर्मियों ने विश्वविद्यालय वालीबॉल टीम को जीत की अग्रिम बधाई देते भी विदाई दी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version