Loading election data...

Bihar News: सुपौल में नाव हादसा, कोसी में डूब रहे लोगों को सुरक्षित निकाला गया, देखिए वीडियो…

Bihar News: सुपौल में नाव हादसा हुआ है. कोसी नदी में नाव पलटने के बाद डूब रहे दर्जन भर से अधिक लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया. जानिए पूरा मामला...

By ThakurShaktilochan Sandilya | October 4, 2024 1:34 PM
an image

Bihar News: सुपौल जिले में किशनपुर थाना क्षेत्र के पीरगंज ठाड़ी धत्ता के पास शुक्रवार की सुबह लोगों से भरी नाव कोसी नदी में पलट गई. मिली जानकारी के अनुसार, नाव में क्षमता से ज्यादा लोग सवार थे. वहीं सूचना पर आपदा मित्र की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुट गई. समय रहते सभी लोगों को बचा लिया गया. जबकि दुर्घटनाग्रस्त नाव की खोजबीन जारी है.

डेंगी पर करीब 20 लोग थे सवार, नदी की तेज धार में हुआ हादसा

बताया जा रहा कि छोटी नाव (डेंगी) के साथ यह हादसा हुआ है जिसपर करीब 20 लोग सवार थे और नदी पार कर रहे थे. इसी बीच नाव अनियंत्रित होकर पलट गई. मिली जानकारी के अनुसार, किसनपुर थाना क्षेत्र में बाढ़ की चपेट में आने से पीरगंज से दुबियाही जाने वाली सड़क लगभग 20 फीट की दूरी में कटकर बह चुकी है. यहां के लोगों के लिए आवागमन एक समस्या बनी हुई है. सड़क कटने के कारण यहां के लोग नाव के सहारे ही आवागमन कर रहे थे.

https://www.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/2024/10/WhatsApp-Video-2024-10-04-at-1.19.52-PM.mp4

पास में गुजर रही थी आपदा मित्र की टीम

शुक्रवार को कोसी में पानी के तेज बहाव की वजह से नाव पलट गयी. लेकिन राहत की बात यह रही कि सभी लोग सुरक्षित बाहर निकाल लिए गए. आपदा मित्र मो. समीउल्लाह ने बताया कि कोसी क्षमता से अधिक लोग नाव पर सवार होकर आवागमन कर रहे थे. तेज धार होने के कारण नाव पलटी है. इस दौरान आपदा मित्र की टीम कटिंग होकर सुजानपुर स्थित बाढ़ राहत शिविर में जा रही थी. तुरंत सहयोगी आपदा मित्र मो. आदम और स्थानीय लोगों की मदद से रेस्क्यू शुरू किया गया. घटना की सूचना किसनपुर के अंचलाधिकारी और बीडीओ को दी गई. प्रशिक्षु डीएसपी सह किसनपुर थानाध्यक्ष नीतू सिंह ने बताया कि डेंगी नाव पर क्षमता से अधिक लोग सवार थे. सभी लोग सुरक्षित बाहर निकल गए हैं.

Exit mobile version