तिलयुगा नदी में लापता दो बच्चे का मिला शव, परिजनों में मचा कोहराम

बसखोरा गांव स्थित तिलयुगा नदी में डूबने से लापता हुए दोनों बच्चों का शव शनिवार की सुबह बरामद किये गये.

By Prabhat Khabar News Desk | May 18, 2024 9:36 PM

निर्मली. मरौना थाना क्षेत्र के बसखोरा गांव स्थित तिलयुगा नदी में डूबने से लापता हुए दोनों बच्चों का शव शनिवार की सुबह बरामद किये गये. मृतक बच्चे की पहचान मरौना थाना क्षेत्र के कमरैल पंचायत अंतर्गत हड़री वार्ड 11 निवासी हीरालाल कामत के 11 वर्षीय पुत्र सुमन कुमार और दूसरा छोटेलाल कामत के 10 वर्षीय पुत्र गोलू कुमार के रूप में हुई. वही घटना को लेकर परिजनों में चीख पुकार मची है.मालूम हो कि शुक्रवार की दोपहर अन्य बच्चों के साथ सुमन कुमार व गोलू कुमार नदी में नहाने गये थे. जहां दोनों बच्चे गहरे पानी में चले गये. जिसके बाद दोनों लापता हो गये. घटना की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ की टीम शुक्रवार की शाम पहुंची. जहां एनडीआरएफ की टीम ने काफी खोजबीन के बाद शनिवार की सुबह नदी से ही कुछ मीटर की दूरी पर दोनों बच्चे का शव बरामद कर लिया. दूसरे दिन मिला शव शुक्रवार की शाम करीब साढ़े पांच बजे के बाद एसडीआरएफ की टीम घटना स्थल पर पहुंचकर रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया. लेकिन शव नहीं मिला, अंधेरा ज्यादा होने की वजह से शुक्रवार की रात रेस्क्यू रोक दिया गया. जिसके बाद दूसरे दिन शनिवार को फिर से रेस्क्यू शुरू किया गया. जहां सुबह में दोनों मासूम का शव बरामद हुआ. शव बरामद होने के साथ ही परिजन दहाड़ मार कर रोने लगे. परिजनों के चीत्कार से मौके पर मौजूद लोगों की आंखें भी गीली होने लगे. गांव के बच्चों के साथ खेलने गये थे सुमन व गोलू परिजनों ने बताया कि शुक्रवार को 12 बजे के करीब दोनों बच्चे अपने गांव के ही बच्चों के साथ नदी किनारे खेलने के लिए गये थे. इसी बीच चार बच्चे नदी में स्नान करने के लिए उतरे. जिसमें स्नान करने के दौरान दो बच्चे पानी में डूब कर लापता हो गये. इसके बाद घटना की सूचना आसपास के लोगों को दी गयी. स्थानीय गोताखोरों की मदद से उसे ढूंढने का प्रयास शुरू किया गया था. लेकिन सफलता नहीं मिली. तिलयुगा नदी में दो बच्चे डूब कर लापता हुए थे. शनिवार को दोनों का साथ बरामद किया गया. जिसका पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया.कृष्ण कुमार, थानाध्यक्ष, मरौना

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version