22.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नदी में लापता युवक का 50 घंटे बाद शव बरामद, परिजनों में मचा कोहराम

मृतक के आश्रितों को सरकारी स्तर से राशि दिलवाई जाएगी

छातापुर. छातापुर थाना क्षेत्र के घीवहा के समीप सुरसर नदी में डूबकर लापता युवक का शव घटना के 50 घंटे बाद रविवार को बरामद कर लिया गया. मानगंज पूरब पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि वीरेंद्र यादव के प्रयास व स्थानीय तैराकों ने बड़ी मशक्कत के बाद नदी से शव को ढूंढने में सफलता अर्जित की. शव मिलने की जानकारी फैलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जुट गई. सूचना के बाद राजेश्वरी थानाध्यक्ष संतोष कुमार स्थल पर पहुंचे और आवश्यक प्रक्रिया पूरी कर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल सुपौल भेज दिया. शव की पहचान जदिया थाना क्षेत्र के मानगंज पूरब वार्ड संख्या एक निवासी 40 वर्षीय मुनीलाल साह उर्फ मुन्ना पिता स्व बुच्ची साह के रूप में की गई. इधर शव मिलने की जानकारी मिलते ही मृतक के घर कोहराम मच गया है. परिवार जनों की चीख-पुकार से माहौल गमगीन बना रहा. मृतक के भाई मोहन कुमार ने बताया कि बीते शुक्रवार को प्रतिमा विसर्जन के दौरान उनका भाई नदी में डूब कर लापता हो गया था. प्रखंड प्रशासन की सूचना पर शुक्रवार अपराह्न गणपतगंज से एनडीआरएफ की नौंवी बटालियन पहुंची. लेकिन शव को नहीं ढूंढ पायी. शनिवार को एनडीआरएफ की टीम स्थल पर नहीं आई. रविवार को मुखिया प्रतिनिधि एवं स्थानीय तैराकों के प्रयास से 50 घंटे बाद शव को बरामद कर लिया गया. पिता की मौत के बाद उनके भाई ही घर परिवार का पालन पोषण कर रहे थे. मृतक की पत्नी सुलेखा देवी रो रोकर बार बार बेसुध हो रही है. वहीं उनकी दो पुत्री 14 वर्षीया ज्योति कुमारी एवं 12 वर्षीया नीलम कुमारी व 10 वर्षीय विकास कुमार के सिर से पिता का साया छीन गया है. कहते हैं सीओ

इस संदर्भ में सीओ राकेश कुमार ने बताया कि शव बरामदगी के बाद पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए सुपौल भेजवाया गया है. मृतक के आश्रितों को सरकारी स्तर से राशि दिलवाई जाएगी. इसके लिए वे कागजी प्रक्रिया पूरी कर त्रिवेणीगंज अंचल को प्रतिवेदन भेजेंगे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें