सार्वजनिक स्थलों पर जलाया गया अलाव
कंपकंपाती ठंड रहने तक सुबह और शाम अलाव की व्यवस्था बनी रहेगी
छातापुर. अंचल कार्यालय द्वारा मुख्यालय में विभिन्न चौक-चौराहा एवं सार्वजनिक स्थलों पर अलाव की व्यवस्था की गई. भीषण शीतलहर के बीच अलाव की व्यवस्था होने से आमजन व मुसाफिरों को ठंड से राहत मिल रही है. मुख्यालय स्थित बस पड़ाव, राजस्व कचहरी, सार्वजनिक दुर्गा मंदिर, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्रखंड सह अंचल कार्यालय, हाई स्कूल चौक, थाना के समीप आदि स्थानों पर अलाव जलाया गया. सीओ राकेश कुमार ने बताया कि भीषण ठंड के कारण मंगलवार की रात व बुधवार की सुबह व रात में चिन्हित स्थानों पर अलाव जलाया गया. बताया कि कंपकंपाती ठंड रहने तक सुबह और शाम अलाव की व्यवस्था बनी रहेगी. ताकि मुख्यालय आने वाले आमजनों को ठंड से राहत पहुंचाई जा सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है