कुनौली . लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने के लिए इंडो-नेपाल बॉर्डर सीमा को सील कर दिया गया. एसएसबी जवानों द्वारा जगह-जगह चौकसी बरती जा रही है. सीमा सील होते ही आवागमन पूर्ण रूपेण प्रतिबंधित है. वहीं कुनौली बॉर्डर, बेरिया घाट, शांति वन, राजपुर व नेयोर आदि क्षेत्रों में एसएसबी पूरी तरह चौकसी बरत रही है. क्षेत्र के सभी पगडंडियों पर भी एसएसबी के जवानों की नजर है. कुनौली पोस्ट के इंचार्ज व असिस्टेंट कमांडेंट राहुल कुमार ने बताया कि लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बॉर्डर को सील कर दिया गया है. ताकि शांतिपूर्ण माहौल में 07 मई को चुनाव संपन्न हो सके. बताया कि क्षेत्र के कोशी दियारा सहित सभी जगहों पर भी पैनी नजर रखी जा रही है. कुनौली थानाध्यक्ष दयानंद महतो ने बताया कि सीमा सटे सभी चेक पोस्ट पर पूरी मुस्तैदी व पैनी नजर रखी जा रही है. चुनाव को लेकर बनाये गए चेक पोस्ट पर जवानों द्वारा मुस्तैदी बरती जा रही है.
सीमा सील रहने से बाजार में दिखा सन्नाटा
कुनौली.
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर डगमारा सहित सभी क्षेत्रों में बनाये गए चेक पोस्ट पर प्रतिनियुक्त पुलिस जवानों द्वारा पूरी मुस्तैदी बरती जा रही है. हर आने-जाने वालों की जांच की जा रही है. डगमारा ओपी अध्यक्ष रामानुज सिंह ने बताया कि डगमारा के राजपुर, कामत चौक सहित और अन्य क्षेत्रों में लोकसभा चुनाव को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराने हेतु प्रत्येक चेक पोस्ट सहित कोसी दियारा क्षेत्र सहित अन्य स्थलों पर जवानों के द्वारा पूरी मुस्तैदी बरती जा रही है. ताकि शांतिपूर्ण माहौल में लोकसभा चुनाव संपन्न हो सके. वहीं दूसरी ओर चुनाव को लेकर सीमा बॉर्डर सील रहने से कुनौली बाजार में सोमवार को सन्नाटा छाया रहा. दुकानदार अपनी-अपनी दुकानें खोलकर बैठे रहे. लेकिन बाजार में लोगों का आवागमन बिल्कुल नहीं दिखा. दुकानदारों ने बताया कि अब चुनाव समाप्त होने तक लगभग यही स्थिति बरकरार रहेगी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है