24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लालपुर वितरणी नहर का दोनों किनारा टूटा, खेतों में फैला पानी, फसल बर्बाद

नहर टूटने के बाद सुरसर व नहर का पानी फैलने से सैकडों एकड़ में लगी फसल डूब गयी

छातापुर. प्रखंड के माधोपुर पंचायत में महद्दीपुर के समीप मध्य रात्रि सुरसर नदी की पानी के दबाव में लालपुर वितरणी नहर का दोनों किनारा टूट गया. नहर टूटने के बाद सुरसर व नहर का पानी फैलने से सैकडों एकड़ में लगी फसल डूब गयी. जानकारी के बाद जब किसान अपने खेतों पर पहुंचे तो पानी में डूब चुके फसल को देखकर चिंतित हो गये. सूचना के बाद नवपदस्थापित बीडीओ राकेश गुप्ता टूटान स्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया. तत्पश्चात उन्होंने ग्रामीणों से जानकारी लेकर मौके से ही सिंचाई विभाग के अभियंताओं से बात की. उन्होंने अभियंताओं से अविलंब स्थलीय जांच कर समस्या का निदान करने को कहा. स्थानीय लक्ष्मण ठाकुर, रहमत अली, हरेकृष्ण चौधरी, प्रदीप यादव, श्यामसुंदर यादव, शत्रुघ्न यादव, योगेंद्र ठाकुर आदि ने बताया कि समीप में सुरसर नदी में तटबंध नहीं रहने के कारण नदी के पानी का खुले तौर पर बहाव होता है. गुरुवार की देर रात नदी की जलधारा उफन गई और पानी के तेज बहाव ने नहर को क्षतिग्रस्त कर दिया. बताया कि यह समस्या पांच दशक पूर्व हुए नहर के निर्माण के समय से ही बना हुआ है. तब के समय नहर में 29 आरडी पर सायफन भी बनाया गया था. लेकिन मानसुन काल में प्रत्येक वर्ष उक्त स्थल पर नहर टूटता है और सैकड़ों एकड़ में लगी फसल बर्बाद हो जाती है. स्थल पर आने वाले अभियंता नहर की मरम्मत कर देते हैं और नये सायफन निर्माण का आश्वासन देकर चले जाते है जो लौटकर फिर नहीं आते हैं. बीडीओ राकेश गुप्ता ने बताया कि विभाग के अभियंताओं से बात हुई है. समस्या का जल्द से जल्द करवाया जाएगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें