20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चुनाव प्रचार के अंतिम दिन प्रमुख दोनों प्रत्याशियों ने किया रोड शो, जनता से समर्थन की अपील

तीसरे चरण में 07 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर रविवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार का शोर थम गया

सुपौल. तीसरे चरण में 07 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव को लेकर रविवार शाम पांच बजे चुनाव प्रचार का शोर थम गया. आखिरी दिन एनडीए और महागठबंधन के नेताओं ने डोर टू डोर मतदाताओं के घर जाकर विजयी भव: का आशीर्वाद लिया और शहर में रोड शो निकाला. पिछले 15 दिनों से शोरगुल से परेशान लोगों को आखिरकार रविवार को राहत मिली. रविवार को चुनाव प्रचार के आखिरी दिन सभी प्रमुख दलों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. अपने को जीत के करीब मानने वाले किसी भी दल के नेता कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं. अंतिम दिन एनडीए प्रत्याशी दिलेश्वर कामैत व महागठबंधन प्रत्याशी चन्द्रहास चौपाल ने रोड शो किया. इधर निर्दलीय प्रत्याशी ने भी जगह-जगह रोड शो व डोर टू डोर मतदाताओं ने मिल अपने-अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.

मतदान कर्मियों के बीच किट का किया गया वितरण

मतदान के लिए सामग्रियां हासिल करने डिस्पैच सेंटर पहुंचे मतदान कर्मियों को तेज धूप और पछुआ गर्म हवा ने खासा परेशान किया. वहीं सूखती हलक को तर करने के लिए लोग पेयजल को तलाशते नजर आये. चाय आौर नाश्ता की दुकानों पर लोगों की भीड़ लगी रही. हालांकि विधानसभा वार बने पंडालों में पंखे और रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था की गयी थी. मतदान कर्मियों ने बताया कि उन लोगों के बीच किट का वितरण किया गया. क्रमवार सेक्टर पदाधिकारी पीठासीन पदाधिकारी को मतदान किट प्रदान किया गया.

डीएम व एसपी ने जारी किया निर्देश

लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम कौशल कुमार व एसपी शैशव यादव ने बीएसएस कॉलेज एवं आईटीआई मैदान में बने डिस्पैच सेंटर का निरीक्षण किया. साथ ही उन्होंने स्टेडियम में वाहन कोषांग में चल रहे कार्यों का भी निरीक्षण कर चुनाव में लगे कर्मियों को कई आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. डीएम व एसपी ने बीएसएस कॉलेज में सेक्टर मजिस्ट्रेट व पुलिस पदाधिकारी को कई आवश्यक निर्देश दिये. कहा कि 06 मई की सुबह 7:30 बजे से बीएसएस कॉलेज एवं आईटीआई कॉलेज से इवीएम व भीभीपैट का वितरण शुरू हो जायेगा. बताया कि इवीएम लेने के बाद जो गाड़ी उपलब्ध करायी गयी है, उसी गाड़ी से मतदान केंद्र पर जाना है. इस दौरान बीच में कहीं नहीं रुकना है. दोपहर तीन बजे तक सभी कर्मी मतदान केंद्र पर पहुंच कर जिला नियंत्रण कक्ष को इसकी सूचना देंगे. बताया कि 35 मतदान केंद्र जो तटबंध के अंदर है, वहां मतदान कर्मियों के लिए नदी में नाव की व्यवस्था की गयी है. जहां एनडीआरएफ व एसडीआरफ टीम लगाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें