राघोपुर. थाना क्षेत्र के सिमराही बाजार में मंगलवार को एनएच 27 पर धर्मपट्टी गांव के समीप एक बस और पिकअप के बीच जोरदार टक्कर हो गई. हालांकि इस घटना में किसी भी प्रकार की अप्रिय घटना नहीं घटी. जानकारी अनुसार दोनों वाहन सिमराही की ओर से भपटियाही की तरफ जा रहे थे. इसी दौरान धर्मपट्टी के समीप एनएच 27 पर एक क्रॉसिंग के पास दोनों वाहनों में जोरदार टक्कर हो गई. जिसमें बस का बायां हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया और पिकअप पलटते हुए सड़क किनारे करीब 10 फीट नीचे गड्ढे में गिर गयी. घटना को लेकर पिकअप चालक ने बताया कि टावर का सामान लेकर वह पटना से राघोपुर आया था. सिमराही बाजार में अधिक जाम होने के कारण वह धर्मपट्टी के रास्ते जा रहा था. जैसे ही वह एनएच पर चढ़ने के लिए क्रॉसिंग के पास आया, इसी दौरान बस ने आकर पिकअप में टक्कर मार दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है