कोसी नदी में स्नान करने के दौरान बालक लापता, परिजनों में कोहराम
घटना के बाद साथ में मौजूद बच्चों ने हल्ला मचाया
निर्मली. नदी थाना क्षेत्र स्थित सिसौनी के पास कोसी नदी में एक 07 वर्षीय बालक लापता हो गया. बताया जाता है कि सिसौनी वार्ड नंबर 06 निवासी अनिल साह का 07 वर्षीय पुत्र आदि कुमार कोसी नदी में स्नान करने गया था. इसी दौरान गहरे पानी में चला गया और लापता हो गया. घटना के बाद साथ में मौजूद बच्चों ने हल्ला मचाया. शोर शराबे की आवाज पर कुछ लोग नदी किनारे पहुंचा तो पता चला कि नदी में एक बालक लापता हो गया है. लोगों ने घटना की सूचना परिजनों को दी. जिसके बाद लापता बालक के परिजन घटना स्थल पर पहुंचकर रोने बिलखने लगे. स्थानीय गोताखोर द्वारा बालक की तलाश शुरू कर दी गई है. लेकिन अभी तक बालक का कहीं पता नहीं चल पा रहा है. घटना की सूचना पर स्थानीय पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर छानबीन में जुट गई है. ग्रामीणों का आरोप है कि घटना की चार घंटे बीत जाने के बाद भी यहां एनडीआरएफ की टीम या मरौना सीओ की ओर से कोई पहल नहीं किया गया है. लोगों का कहना है कि आदि कुमार पिता का इकलौता संतान था. जो कोसी नदी में डूबकर लापता हो गया है. सीओ पिंटू कुमार चौधरी ने बताया कि कोसी नदी में एक 07 वर्षीय बालक के लापता होने की सूचना मिली है. एनडीआरएफ की टीम को सूचना दे दी गई है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है