– डीएम ने किया निरीक्षण, समय सीमा के अंदर कार्य पूरा करने की कहीं बात वीरपुर. मुख्यालय स्थित 24 करोड़ 47 लाख 80 हजार 780 रुपये की लागत से बनने वाले निर्माणाधीन आईटीआई भवन का गुरुवार को डीएम कौशल कुमार ने निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने गुणवत्तापूर्ण निर्माण और निर्धारित समय सीमा के अंदर कार्य पूरा करने का निर्देश भवन निर्माण विभाग के अभियंता और संवेदक को दिया. इस दौरान संवेदक ने कुछ लोगों द्वारा कार्य में बाधा पहुंचाने की शिकायत की गयी. डीएम ने आपत्ति जताते हुए ऐसे किसी भी तत्व के खिलाफ कार्रवाई की बात कही. गौरतलब है कि केडी कंपनी द्वारा बॉयज आईटीआई का निर्माण कार्य 06 मार्च 2024 को शुरू किया गया. जिसे पूर्ण करने की तिथि 25 जून 2025 निर्धारित है. निरीक्षण के दौरान एसडीएम नीरज कुमार, बसंतपुर सीओ हेमंत कुमार अंकुर, आईटीआई के प्राचार्य प्रभाकर कुमार प्रभात, विभागीय अभियंता, निर्माण एजेंसी के कर्मी व अन्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है