पुल का बीम क्रेक, लोग भयभीत, 13 साल पहले हुआ था निर्माण

बिहार पुल निर्माण निगम द्वारा करोड़ों की लागत से बने इस पुल का निर्माण कार्य वर्ष 2011 में पूर्ण हुआ था

By Prabhat Khabar News Desk | July 6, 2024 6:40 PM

छातापुर. छातापुर-प्रतापगंज पथ में नरहैया के समीप बने उच्च स्तरीय पुल का बीम क्रेक कर गया है. पुल के पश्चिमी भाग में बीम क्रेक कर जाने से किसी बड़े हादसे को लेकर लोग भयभीत हैं. बताया जाता है कि बिहार पुल निर्माण निगम द्वारा करोड़ों की लागत से बने इस पुल का निर्माण कार्य वर्ष 2011 में पूर्ण हुआ था. मां काली कंस्ट्रक्शन रामबाग पूर्णिया इस पुल निर्माण के संवेदक थे. जबकि कार्य एजेंसी बिहार पुल निर्माण निगम के कार्यपालक अभियंता का कार्यालय सहरसा में था. लेकिन पुल का रख-रखाव को लेकर संवेदक या विभाग अनभिज्ञ बना हुआ है. हालांकि संवेदक सूत्र बताते हैं कि निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद अगले पांच वर्ष तक रख रखाव की जिम्मेवारी संवेदक की रहती है. जबकि पुल निर्माण कार्य पूर्ण हुए 13वां वर्ष गुजर रहा है. मालूम हो कि यह पुल छातापुर व प्रतापगंज प्रखंड को जोड़ने वाली सड़क में बनी हुई है. इस रास्ते से होकर 24 घंटे छोटे-बड़े वाहनों का परिचालन होता रहता है. निर्माण सामग्री लदे भारी वाहनों का भी आना जाना होता है. समय रहते यदि बीम के क्षतिग्रस्त भाग की मरम्मत नहीं करायी गयी तो इसका दायरा बढ़ेगा. जहां किसी बड़े हादसे से इनकार नहीं किया जा सकता. जानकारी के मुताबिक छातापुर-प्रतापगंज सिंगल लेन की इस सड़क पर राज्यमार्ग का निर्माण प्रस्तावित है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version