10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आउटडोर स्टेडियम में ब्राइट क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ, राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षक खिलाड़ियों को देंगे ट्रेनिंग

डॉ राधेश्याम यादव ने कहा कि अब युवा खेल के माध्यम से भी अपना कैरियर बना सकते हैं. कहा कि ब्राइट क्रिकेट एकेडमी में इंटरनेशनल खिलाड़ियों द्वारा बच्चों को प्रशिक्षण दिया जायेगा

सुपौल. जिला मुख्यालय स्थित आउटडोर स्टेडियम में रविवार को ब्राइट क्रिकेट एकेडमी का शुभारंभ किया गया. जिसका उद्घाटन नगर परिषद के मुख्य पार्षद राघवेंद्र झा राघव, राधेश्याम पब्लिक स्कूल के निदेशक डॉ राधेश्याम यादव, राष्ट्रीय सार्वजनिक मेला समिति के सचिव संजीव नयन गुप्ता, डॉ शांतिभूषण, डीसीए सचिव रिंकू शेखावत, सर्वेश झा आदि ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. नप के मुख्य पार्षद सह जिला क्रिकेट एसोसिएशन के अध्यक्ष राघवेंद्र झा राघव ने कहा कि ब्राइट क्रिकेट एकेडमी के माध्यम से जिला में पहली बार क्रिकेट को लेकर समर कैंप का आयोजन किया गया है. कहा कि पिछले तीन चार वर्षों में जिले में क्रिकेट का काफी तेजी से विस्तार हुआ है. यही कारण है कि जिले के बेटे एवं बेटियां आज राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का परचम लहरा रहे हैं. डॉ राधेश्याम यादव ने कहा कि अब युवा खेल के माध्यम से भी अपना कैरियर बना सकते हैं. कहा कि ब्राइट क्रिकेट एकेडमी में इंटरनेशनल खिलाड़ियों द्वारा बच्चों को प्रशिक्षण दिया जायेगा. मेला सचिव श्री गुप्ता ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ खेल भी जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है. जिले के युवाओं के लिये खेल में कैरियर बनाने का यह सुनहरा अवसर है. कार्यक्रम का संचालन सुनील सिंह व दीपिका झा ने किया. अतिथियों का स्वागत डीसीए के सचिव रिंकू शेखावत ने किया. इस अवसर पर एकेडमी के संस्थापक नवीन गुप्ता, डीसीए के कोषाध्यक्ष मनोज कुमार झा, डीसीए के उप सचिव सुजात अली, फुटबॉल संघ के सचिव सुमन सिंह, बैडमिंटन संघ के सचिव अमित मोहनका, खो-खो संघ के धनंजय मिश्रा, राज किशोर कामत, मनीष सिंह, संजय झा, बबीता कुमारी, महेश देव, कुंदन सिंह, राजेश सिंह, राजा सिंह, आदि मौजूद थे.

एकेडमी में बेटियों को दिया जायेगा नि:शुल्क प्रशिक्षण : नवीन गुप्ता

ब्राइट क्रिकेट एकेडमी के संस्थापक श्री गुप्ता ने बताया कि सुपौल जिला में भी पहली बार क्रिकेट एकेडमी की शुरूआत की गयी है. जिसमें योग्य और राष्ट्रीय स्तर के प्रशिक्षकों द्वारा बच्चों को क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया जायेगा. क्रिकेट में कैरियर बनाने के इच्छुक लड़के-लड़कियां इस एकेडमी में आकर प्रशिक्षण प्राप्त कर सकते हैं. जिसमें बीसीसीआई लेवल ए सर्टिफाइड कोच के द्वारा प्रोफेशनल तरीके से ट्रेनिंग मुहैया करायी जायेगी. प्रैक्टिस के बाद सभी खिलाड़ियों के खेल का वीडियो एनालाइसिस भी किया जायेगा. जिसमें हर बिंदुओं पर ध्यान देते हुए उनकी कमियों को दूर करते हुए उन्हें एक अच्छा क्रिकेटर बनाने का कार्य किया जायेगा. कोच द्वारा बच्चों को न्यूट्रिशन गाइडेंस भी उपलब्ध करायी जायेगी. ताकि बच्चे शारीरिक रूप से भी स्वस्थ और मजबूत रहे. इसके अलावा ओपेन नेट प्रैक्टिस व बॉलिंग मशीन की सुविधा भी क्रिकेट एकेडमी में मौजूद रहेंगे. बताया कि इस क्रिकेट एकेडमी के माध्यम से जिले की बेटियों को नि:शुल्क कोचिंग की सुविधा प्रदान की जायेगी. कहा कि ब्राइट क्रिकेट एकेडमी में रजिस्ट्रेशन की शुरूआत हो चुकी है. यह कैंप 12 अगस्त 2024 तक संचालित होगा. हेड कोच के रूप में बीसीसीआई लेवल वन के जिशान वासी व गेस्ट कोच रणजी प्लेयर कुंदन गुप्ता, रणजी प्लेयर चिरंजीवी ठाकुर व केशव कुमार रहेंगे.

कमेटी का किया गया गठन

ब्राइट क्रिकेट एकेडमी के कमेटी का भी गठन किया गया. जिसमें ओम प्रकाश यादव एकेडमी को अध्यक्ष, अमित मोहनका उपाध्यक्ष, प्रभात सिंह सचिव एवं राजा चौधरी को उप सचिव बनाया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें