छातापुर.
छातापुर थाना क्षेत्र के नरहैया से बीते 25 अप्रैल को अपहृत नाबालिग को पुलिस ने शुक्रवार की संध्या आरोपित के घर से बरामद कर लिया. वहीं आरोपित युवक 22 वर्षीय मो शफीक आलम को भी नरहैया वार्ड संख्या एक स्थित उसके घर से गिरफ्तार किया है. अपहृता की बरामदगी के बाद शनिवार को न्यायालय में 164 का बयान दर्ज कराने व मेडिकल जांच के लिए सुपौल भेज गया है. जबकि आरोपित युवक को न्यायिक हिरासत के लिए सुपौल भेज दिया गया. मामले में अपहृत नाबालिग की मां के आवेदन पर शुक्रवार को थाना कांड संख्या 149/24 दर्ज किया गया है. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद 24 घंटे के अंदर अपहृता की बरामदगी एवं आरोपित युवक की गिरफ्तारी की गयी. पुलिस के अनुसार अपहृता और आरोपित रिश्ते में दोनों जीजा साली हैं. आरोपित शादी-शुदा है. शुक्रवार की संध्या पुलिस को सूचना मिली कि आरोपित जीजा अपहृता को अपने घर में छुपाकर रखा है. सूचना का सत्यापन व आवश्यक कार्रवाई के दौरान पुलिस को यह सफलता मिली है. प्राथमिकी के अनुसार 25 अप्रैल को शादी की नियत से हुए अपहरण के बाद से किशोरी के परिजन अपने स्तर से खोजबीन में जुटे हुए थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है